भास्कर न्यूज | सिरोही (ग्रामीण)
शारीरिक शिक्षक भर्ती के बाद सिरोही जिले के सरकारी स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है, इस भर्ती में जिले को 38 शारीरिक शिक्षक मिले है। ऐसे में अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की जो कमी खल रही थी वो अब पूरी हो गई है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर 7 दिसम्बर को शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान जिले में नॉन टीएसपी के 32 व टीएसपी के 2 पद भर दिए। जिससे माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूलों में नॉन टीएसपी के शारीरिक शिक्षकों के सभी पद भर गए। अब माध्यमिक में कुल 180 स्कूलों में से सिर्फ 2 पद टीएसपी के रिक्त रहेंगे। वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों को 22 शारीरिक शिक्षकों को पदस्थापित किए गए है। अधिकारियों ने बताया कि अब 8 पद रिक्त रहेंगे। पदस्थापना आदेश मिलने के बाद शारीरिक शिक्षक कार्यग्रहण करने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे है। जिले के नया सानवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शारीरिक शिक्षक कार्यग्रहण करने के लिए पहुंचे। स्कूल में पीईईओ मुकेशकुमार शर्मा ने वीरोली में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक को कार्यग्रहण करवाया। इसके बाद वीरोली में भी कार्यग्रहण करवाया।
इन स्कूलों को मिले शारीरिक शिक्षक : माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कुल 38 शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए थे। इसमें सिरोहीरोड बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जावाल नई आबादी, खेजडिय़ा, सरदारपुरा, निम्बोड़ा, वराड़ा, सनवाड़ा एस, बारेवड़ा, तलेटा, हाथल, रानाड़ी, वासा, गुड़ा, बादला, खारा रामपुरा, जीरावल, जुबलीगंज, चवरली, वीरोली, शिवगढ़, वाटेरा, वड़वज, बग, मकावल, मलावा, डांगरली, भामरा, ईदरला, सालोतरा, करजिया, गोरली, जावाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन आदेश हुए है। वहीं 17 दिसम्बर को जारी आदेश में वेलांगरी, सरूपगंज, छीबागांव, भटाना, वीकणवास एवं वाड़का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को शारीरिक शिक्षक मिले है। इन स्कूलों में पिछले लम्बे समय से शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे।
सिरोही. सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षकों ने ज्वाइन किया।
शारीरिक शिक्षकों को 20 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करना जरूरी
अधिकारी बताते है कि पदस्थापित स्थान पर शारीरिक शिक्षकों को 20 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य है। इस तिथि तक कार्यग्रहण नहीं करने पर यह आदेश स्वत: ही निरस्त माना जाएगा। ऐसे में शारीरिक शिक्षक पदस्थापित स्कूलों में जाकर कार्यग्रहण कर रहे है। साथ ही पीईईओ कार्यालय में कार्यग्रहण कर संबंधित स्कूल में जाकर कार्यग्रहण कर रिपोर्ट सीबीईओ को भेजी। उधर, अभ्यर्थी की ओर से पेश किए गए दस्तावेज/सूचनाएं सही नहीं मिलने पर बिना किसी नोटिस के इनकी सेवाएं समाप्त की जा सकेगी। चयनित अभ्यर्थियों को उक्त नियुक्ति जोधपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट तथा अन्य समान याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।
शारीरिक शिक्षक भर्ती के बाद सिरोही जिले के सरकारी स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है, इस भर्ती में जिले को 38 शारीरिक शिक्षक मिले है। ऐसे में अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की जो कमी खल रही थी वो अब पूरी हो गई है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर 7 दिसम्बर को शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान जिले में नॉन टीएसपी के 32 व टीएसपी के 2 पद भर दिए। जिससे माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूलों में नॉन टीएसपी के शारीरिक शिक्षकों के सभी पद भर गए। अब माध्यमिक में कुल 180 स्कूलों में से सिर्फ 2 पद टीएसपी के रिक्त रहेंगे। वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों को 22 शारीरिक शिक्षकों को पदस्थापित किए गए है। अधिकारियों ने बताया कि अब 8 पद रिक्त रहेंगे। पदस्थापना आदेश मिलने के बाद शारीरिक शिक्षक कार्यग्रहण करने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे है। जिले के नया सानवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शारीरिक शिक्षक कार्यग्रहण करने के लिए पहुंचे। स्कूल में पीईईओ मुकेशकुमार शर्मा ने वीरोली में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक को कार्यग्रहण करवाया। इसके बाद वीरोली में भी कार्यग्रहण करवाया।
इन स्कूलों को मिले शारीरिक शिक्षक : माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कुल 38 शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए थे। इसमें सिरोहीरोड बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जावाल नई आबादी, खेजडिय़ा, सरदारपुरा, निम्बोड़ा, वराड़ा, सनवाड़ा एस, बारेवड़ा, तलेटा, हाथल, रानाड़ी, वासा, गुड़ा, बादला, खारा रामपुरा, जीरावल, जुबलीगंज, चवरली, वीरोली, शिवगढ़, वाटेरा, वड़वज, बग, मकावल, मलावा, डांगरली, भामरा, ईदरला, सालोतरा, करजिया, गोरली, जावाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन आदेश हुए है। वहीं 17 दिसम्बर को जारी आदेश में वेलांगरी, सरूपगंज, छीबागांव, भटाना, वीकणवास एवं वाड़का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को शारीरिक शिक्षक मिले है। इन स्कूलों में पिछले लम्बे समय से शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे।
सिरोही. सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षकों ने ज्वाइन किया।
शारीरिक शिक्षकों को 20 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करना जरूरी
अधिकारी बताते है कि पदस्थापित स्थान पर शारीरिक शिक्षकों को 20 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य है। इस तिथि तक कार्यग्रहण नहीं करने पर यह आदेश स्वत: ही निरस्त माना जाएगा। ऐसे में शारीरिक शिक्षक पदस्थापित स्कूलों में जाकर कार्यग्रहण कर रहे है। साथ ही पीईईओ कार्यालय में कार्यग्रहण कर संबंधित स्कूल में जाकर कार्यग्रहण कर रिपोर्ट सीबीईओ को भेजी। उधर, अभ्यर्थी की ओर से पेश किए गए दस्तावेज/सूचनाएं सही नहीं मिलने पर बिना किसी नोटिस के इनकी सेवाएं समाप्त की जा सकेगी। चयनित अभ्यर्थियों को उक्त नियुक्ति जोधपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट तथा अन्य समान याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।
No comments:
Post a Comment