Advertisement

शिक्षा विभाग में तबादलाें का विरोध, शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

शिक्षा विभाग में हालही में हुए तबादलाें का विराेध शुरू हाे गया है। राजनैतिक दुर्भावना के अाधार पर स्थानांतरण का अाराेप लगाते हुए शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अांदाेलन की रणनीति तय की है।

संगठन के प्रदेशमंत्री रवि अाचार्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि स्थानांतरण के नाम पर शिक्षकाें काे 500 से 600 किलाेमीटर दूर लगाकर प्रताड़ित किया गया है। विधवा-एकल महिला का भी ध्यान नहीं रखा गया। जिले में पद रिक्त हाेते हुए भी शिक्षकाें काे जिलाबदर किया गया है। उन्हाेंने बताया कि तबादलाें की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग काे लेकर संगठन स्तर पर अांदाेलन किया जाएगा।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकिशन भाटी ने बताया कि प्रथम चरण में 10 अक्टूबर काे उपखंड मुख्यालय पर तबादलाें सहित विभिन्न मांगाें काे लेकर उपखंड अधिकारी के जरिए सीएम काे ज्ञापन भेजा जाएगा। दूसरे चरण में 14 अक्टूबर काे शिक्षा िनदेशालय पर धरना दिया जाएगा। संगठन पदाधिकारियाें ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी स्थानांतरण अादेश जारी किए जा रहे हैं। जिससे शिक्षक परेशान है। कई बार अवगत करवाने के बाद भी स्थानांतरण पाॅलिसी नहीं बनी है। इन मुद्दाें काे लेकर संगठन स्तर पर राज्यव्यापी अांदाेलन की रणनीति तय की गई है। प्रेसवार्ता में जिलामंत्री कैलाशदान, जिलाध्यक्ष अाेमप्रकाश बिश्नाेई ने भी विचार रखे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts