राजस्थान यूनिवर्सिटी काे राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत
156 शिक्षकों के पद भरने के लिए मंजूरी मिली है, जिसमें असिस्टेंट अाैर
एसोसिएट प्रोफेसरों के पद शामिल हैं। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी इन पदों
पर भर्ती करने के लिए राजभवन से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने मिनिस्ट्री अाॅफ ह्यूमन रिसाॅर्स डवलपमेंट (एमएचअारडी) से मिले पत्र का हवाला देते हुए राजभवन काे पत्र लिखा है जिसमें भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर प्रणाली की जानकारी अाैर पद भरने की स्वीकृति मांगी है।
लॉ के 20 पद व 27 पद प्रोफेसरों के भी
रूसा के तहत 156 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। जिनकी 5 साल तक सैलेरी व अन्य खर्चे रूसा की ग्रांट से ही मिलेंगे। इसके बाद राज्य सरकार से यह खर्चा उठाने की बात कही गई है। इसमें लाॅ के 20 पद हैं वहीं 27 पद प्रोफेसरों की भी हैं जिन्हें अाेपन सलेक्शन से भरा जाएगा। ये पद खाली पदाें से ही लिए जाएंगे।
असि. व एसाे. प्राे. के 355 पद खाली
अारयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 730 में से 243 पद खाली है जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 136 में से 112 पद खाली पड़े हैं। जिनसे शिक्षा अाैर शोध पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। पिछले साल करीब 90 असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती हुई थी। लेकिन प्रोफेसरों की पिछले 10 साल से भर्ती नही हुई है।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने मिनिस्ट्री अाॅफ ह्यूमन रिसाॅर्स डवलपमेंट (एमएचअारडी) से मिले पत्र का हवाला देते हुए राजभवन काे पत्र लिखा है जिसमें भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर प्रणाली की जानकारी अाैर पद भरने की स्वीकृति मांगी है।
लॉ के 20 पद व 27 पद प्रोफेसरों के भी
रूसा के तहत 156 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। जिनकी 5 साल तक सैलेरी व अन्य खर्चे रूसा की ग्रांट से ही मिलेंगे। इसके बाद राज्य सरकार से यह खर्चा उठाने की बात कही गई है। इसमें लाॅ के 20 पद हैं वहीं 27 पद प्रोफेसरों की भी हैं जिन्हें अाेपन सलेक्शन से भरा जाएगा। ये पद खाली पदाें से ही लिए जाएंगे।
असि. व एसाे. प्राे. के 355 पद खाली
अारयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 730 में से 243 पद खाली है जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 136 में से 112 पद खाली पड़े हैं। जिनसे शिक्षा अाैर शोध पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। पिछले साल करीब 90 असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती हुई थी। लेकिन प्रोफेसरों की पिछले 10 साल से भर्ती नही हुई है।
No comments:
Post a Comment