केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पोषित संस्कृत यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में शिक्षकों के 800 पद खाली हैं. इन यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के कुल 1748 पद हैं, जिसमें से 800 पद शामिल हैं. मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने सोमवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.
रमेश पोखरियाल ने कहा कि खाली पड़े शिक्षक पदों पर जल्द ही सरकार भर्तियां जारी करने वाली है. इसके लिये सरकार ने स्पेशल ड्राइव लॉन्च किया है. लेकिन जब तक इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक छात्रों को पढ़ाने के लिये गेस्ट टीचर्स और पार्ट टाइम फैकल्टी की व्यवस्था की गई है.
एक सवाल का जवाब देते हुए रमेश पोखरियाल ने कहा कि ऐसी 120 यूनिवर्सिटीज हैं, जो संस्कृत को विषय या भाषा के रूप में पढ़ाती हैं. वहीं 15 यूनविर्सिटीज ऐसी हैं, जो पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा पोषित हैं. इसमें तीन डीम्ड भी शामिल हैं. करीब 1000 पारंपरिक संस्कृत कॉलेज हैं, जो इन यूनिवर्सिटीज से संबद्ध हैं. इन कॉलेजों में 10 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं.
रमेश पोखरियाल ने कहा कि खाली पड़े शिक्षक पदों पर जल्द ही सरकार भर्तियां जारी करने वाली है. इसके लिये सरकार ने स्पेशल ड्राइव लॉन्च किया है. लेकिन जब तक इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक छात्रों को पढ़ाने के लिये गेस्ट टीचर्स और पार्ट टाइम फैकल्टी की व्यवस्था की गई है.
एक सवाल का जवाब देते हुए रमेश पोखरियाल ने कहा कि ऐसी 120 यूनिवर्सिटीज हैं, जो संस्कृत को विषय या भाषा के रूप में पढ़ाती हैं. वहीं 15 यूनविर्सिटीज ऐसी हैं, जो पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा पोषित हैं. इसमें तीन डीम्ड भी शामिल हैं. करीब 1000 पारंपरिक संस्कृत कॉलेज हैं, जो इन यूनिवर्सिटीज से संबद्ध हैं. इन कॉलेजों में 10 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं.
No comments:
Post a Comment