Advertisement

विज्ञान-गणित के 6827 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ किया कोर्ट ने

बीकानेर | विज्ञान-गणित के 6827 नवचयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। जयपुर हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग की चयन प्रक्रिया को सही मानकर एकल पीठ के आदेश को खारिज कर दिया।
हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद अब ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 लेवल सैकंड के 927 नवचयनित अभ्यर्थियों और शिक्षक भर्ती-2018 के 5900 अभ्यर्थियों को तत्काल ही नियुक्ति देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने जिला परिषद सीईओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, विज्ञान-गणित की अगल-अलग मेरिट की मांग पर नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन था। कोर्ट में मामला जाने से विज्ञान-गणित के 6827 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पा रही थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिक्षा विभाग की विज्ञान-गणित की एक साथ चयन प्रक्रिया को सही ठहराया। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2018 में 5900 नव चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूर्व में हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इनको शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी कर ज्वाइनिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, शिक्षक भर्ती-2016 में गणित-विज्ञान के 927 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होने से पहले ही मामला न्यायालय में चला गया था। पात्र चयनितों की 20 दिसंबर तक काउंसलिंग करवाई जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts