बाडमेर: जिला परिषद के अधीन नौकरी करने के लिए आए
शिक्षक विभाग की मनमर्जी के आगे बेबस हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल दो में
चयनित शिक्षक जिन्होंने बाहरी राज्य से शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक डिग्री
प्राप्त कर बाडमेर जिले में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को एक ही जिले में
दो अलग-अलग नियमों के फेर में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बाहर से
डिग्री पा्रप्त करने वाले चयनित शिक्षकों को जिले की 15 पंचायत समितियों ने
नियुक्ति दे लेकिन बाडमेर समिति में उन्हें नियमों का हवाला दिया गया कि
बाहर से डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी सकती। इसके
बाद राजस्थान खोज खबर ने बुधवार के अंक में 17 में से 15
पंचायत समिति ने दी नियुक्ति, दो ने नियमों का हवाला देकर टरकाया शीर्षक
से खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया था। जिसके बाद जिला
परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कालूराम ने एक आदेश जारी किया जिसमें
उल्लेखित किया कि बाहरी राज्य से डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों को
शुल्क के साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएं।
सुबह से इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों को ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा
अधिकारी कार्यालय बाडमेर ने शाम 1630 बजे बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश
के अनुसार 1500 रूपए की डीडी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की बनाके आओ
उसके बाद नियुक्ति दी जाएगी। सुबह से शाम तक केवल फरमान जारी करने के लिए
इंतजार करवाया गया। अगर डीडी की बनवानी थी जो समय रहते क्यों नहीं बताया
गया? जिले की अन्य पंचायत समितियों ने अब से पहले नियुक्ति दी है वो किस
आधार पर दी। ये सब सवाल जो विभाग से जवाब मांगते हैं।
अन्य समितयों पहले ही दे चुकी है नियुक्तियां
जिले की पंद्रह पंचायत समितियां बाहरी राज्यों से डिग्री प्राप्त करने वाले
शिक्षकों से निदेशक शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार एक स्टांप पर शपथ
पत्र के आधार पर नियुक्तियां दे चुकी है, जबकि बाडमेर एवं बायतु में
नियुक्ति देने के लिए अधिकारियों द्वारा टरकाने वाला रवैया अपनाया जा रहा
है।
वरिष्ठता में पडेगा फर्क
जो व्यक्ति पहले जॉईनिंग करेगा उसका विभाग की वरिष्ठता सूचि 6 डी में पहले
नाम आएगा। विभाग की लापरवाही शिक्षकों के भविष्य में जारी होने वाली
वरिष्ठता पर भारी पड सकती है। वरिष्ठता सूचि के बाद शिक्षकों को माध्यमिक
स्कूल में नियुक्ति मिलती है। इसमें पहले जोइन करने वाले की 6डी में पहले
नंबर आता है। हालांकि पदौन्नति में इसका कोई असर नहीं पडता।
क्या कहते हैं
इस बारे में ज्यादा जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी या मुख्यकार्यकारी अधिकारी ही दे पाएंगे। मैं कमेंट करने की स्थिति में नहीं हूं।
राकेश कुमार, एडीएम, बाडमेर।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा