Advertisement

बूंदी में चयनित शिक्षकों ने मांगी नियुक्तियां, कलेक्टर से मांगा हस्तक्षेप

बूंदी| अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ-98 ने चयनित शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग की है। इसको लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।


ज्ञापन में लिखा है कि पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में 26 जून 018 को बैठक हुई थी। बैठक मेें 1998 की शिक्षक भर्ती में 20 वर्ष से नियुक्ति से वंचित प्रकरण को लेकर चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सैद्धांतिक सहमति बनी।

28 अगस्त को प्रमुख शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) नरेशपाल गंगवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में 1998 के नियुक्ति से वंचित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई। बैठक में प्रमुख सचिव गंगवार द्वारा बताया गया कि 2-3 दिन में फाइल शिक्षामंत्री को हस्ताक्षर के लिए भेज दी जाएगी। इसके बाद यह फाइल कार्मिक विभाग के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय जाएंगी। अब तक इस पर नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने राजस्थान के सभी चयनित शिक्षकों को आचार संहिता से पूर्व नियुक्ति दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कृपाकृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सालूजा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, राजेंद्रसिंह, दीनदयाल वर्मा, राधारानी शर्मा, रामावतार शर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts