Advertisement

बांसवाड़ा : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल टू की काउंसलिंग, 210 अभ्यर्थियों ने चुने इच्छित विद्यालय

बांसवाड़ा. राजस्थान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती लेवल टू (विषयवार)अनुसूचित क्षेत्र के पात्र चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हुई।
इस दौरान बुलाए गए अभ्यर्थियों में से पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके लिए सुबह से चयनित अभ्यर्थी कलक्ट्री परिसर स्थित जनजाति भवन में पहुंचना शुरू हो गए। दो दिवसीय काउंसलिंग के पहले दिन सोमवार को सामाजिक, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू एवं विशेष शिक्षक की काउंसलिंग की गई।
फोटो, विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र व आवश्यक शैक्षिक दस्तावेज आदि देखकर अभ्यर्थियों का पंजीयन किया गया। इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. भंवरलाल, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी खुशपाल शाह, आरटीई प्रभारी प्रदीप पाटीदार, यशवंत जोशी आदि की उपस्थिति में काउंसलिंग शुरू हुई। इसमें ब्लॉक और विषयवार रिक्त पदों वाले विद्यालयों का अभ्यर्थियों ने चयन किया। मंगलवार को अंगे्रजी तथा 26 सितंबर को गणित/विज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
इतने अभ्यर्थियों का पदस्थापन
काउंसलिंग के दौरान सामाजिक में 61, हिन्दी में 108, संस्कृत में 32, उर्दू में सात व दो विशेष शिक्षकों का पदस्थापन हुआ। विशेष शिक्षकों का पदस्थापन कुशलगढ़ व गांगड़तलाई में हुआ। वहीं शेष विषयों में पदस्थापन के तहत आनंदपुरी में सात, अरथूना में 10, बागीदौरा में 16, बांसवाड़ा में 21, छोटी सरवन में 19, गांगड़तलाई में 18, गढ़ी में 11, घाटोल में 54, कुशलगढ़ में 33, सज्जनगढ़ व तलवाड़ा में 10-10 अभ्यर्थियों का पदस्थान किया गया।

जीजीटीयू: एलडीसी भर्ती परीक्षा
बांसवाड़ा. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार को कनिष्ठ लिपिक पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए लीयो कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। 7 पदों के लिए 1127 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 950 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। कुलपति प्रो कैलाश सोडाणी ने केन्द्र का निरीक्षण किया। इधर, परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को न तो प्रश्न पत्र की बुकलेट दी गई और न ही ओएमआर की प्रतिलिपि। इसे लेकर परीक्षार्थियों में चर्चा होती रही। कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्न पत्र बुकलेट दी जानी चाहिए, जिससे अपना आंकलन कर सकें। कुलसचिव सोहनसिंह ने बताया कि परीक्षा नियम के तहत सभी व्यवस्था की गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts