बाड़मेर. जिला परिषद की ओर से सोमवार को तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती 2018 द्वितीय लेवल अंग्रेजी की काउंसलिंग में हर स्तर पर
अव्यवस्था रही। योग्य अभ्यर्थियों व रिक्त पदों वाले विद्यालयों की सूची
देर शाम तक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन नहीं की गई। जबकि अन्य
विषयों के अभ्यर्थियों की सूची ऑनलाइन हुई थी।
अभ्यर्थी पूर्व में वायरल सूची के आधार पर माथापच्ची करते रहे। उधर, 50
महिलाओं की काउंसलिंग के बाद परिवर्तन कर नई सूची चस्पा कर दी गई। इससे
ऊंची मेरिट के बावजूद कई अभ्यर्थियों को पसंदीदा स्थान नहीं मिला।
जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार जिले में द्वितीय
लेवल अंग्रेजी के पदों पर दिव्यांगों, विधवा व परित्यक्ता व सभी सामान्य
महिलाओं की काउंसलिंग सोमवार सुबह 11 बजे आरंभ होनी थी। इससे पहले जिला
परिषद स्थित अटल सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ होना था।
इसके लिए लगभग 300 महिलाएं व उनके परिजन प्रदेश के विभिन्न जिलों से
सुबह ही जिला परिषद पहुंच गए। लेकिन पंजीयन तो दूर उन्हें जानकारी देने
वाला ही नहीं था। करीब साढ़े दस बजे अटल सेवा केंद्र में पंजीयन प्रारंभ
हुआ और एक बजे से काउंसलिंग शुरू होने की सूचना दी गई।
न छाया, न पानी
इतनी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाओं व उनके परिजन के
आने की पूर्व जानकारी के बावजूद जिला परिषद की ओर से काउंसलिंग स्थल पर
छाया या पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। कुछ महिलाएं व परिजन जिला परिषद
भवन में कुर्सियों व गैलरी में नीचे ही बैठ गए तो कार्मिकों ने बार-बार
उन्हें बैठक का हवाला देकर बाहर निकाल दिया। महिलाएं कलक्ट्रेट परिसर में
पेड़ों के नीचे या छाया में इधर-उधर बैठी रहीं।
एेन वक्त पर बदला स्थान
परिषद की ओर से लगभग तीन
बजे काउंसलिंग का स्थान अटल सेवा केंद्र से बदल कर पंचायत समिति भवन करने
की जानकारी दी गई। इसके बाद महिलाएं व परिजन जैसे-तैसे पंचायत समिति पहुंचे
और वहां काउंसलिंग शुरू हुई।
एकाएक बदली विद्यालयों की सूची
लगभग 50 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होने के बाद परिषद की ओर से पंचायत
समिति में रिक्त पदों वाले विद्यालयों की सूची चस्पा की गई। इसे देख
अभ्यर्थी व परिजन की परेशानी बढ़ गई। सुबह से अभ्यर्थी जिस वायरल सूची के
आधार पर विद्यालयों की वरीयता तय कर रहे थे उसके नाम इससे मेल नहीं खा रहे
थे। विद्यालयों के क्रमांक से भी मिलान नहीं हो रहा था। इस पर अधिकांश
अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति जताई पर वहां के कार्मिकों ने यह कहकर उन्हें
शांत किया कि वे तो आदेशानुसार काम कर रहे हैं। सभी को नियुक्ति मिल सके
इसलिए इस सूची में नाम जोड़े गए हैं।
पुरुष अभ्यर्थिंयों की काउंसलिंग आज
इस क्रम में सभी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार को होगी। इसके
साथ ही जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो
जाएगी। इससे जिले को लगभग 2 हजार नए शिक्षक मिलेंगे।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा