About Us

Sponsor

राजस्थान : नए नियम के तहत हर साल होगा 33 शिक्षकों का सम्मान

राजस्थान का प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हर साल तृतीय श्रेणी के 2 शिक्षकों का सम्मान करना चाहता है लेकिन पिछले 4 साल में महज 24 को ही सम्मानित कर पाया है। कारण, पात्रता की शर्तें ही ऐसी तय कीं कि शिक्षक उन पर खरे ही नहीं उतर पाए।
ऐसे में शिक्षकों में बढ़ती नाराजगी के मद्देनजर विभाग ने अब नियम सरल करते हुए 'श्रीगुरुजी सम्मान पुरस्कार' शुरू किया है। यह हर जिले से एक शिक्षक को दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन २० अगस्त तक करना होगा। हर साल शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 62 शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रावधान है। इनमें 25 पुरस्कार माध्यमिक, 26 प्रारम्भिक, 10 संस्कृत शिक्षा व 1 पुरस्कार विशेष शिक्षक को देने का नियम है। प्रारम्भिक शिक्षा में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए शर्त जोड़ दी गई कि संबंधित शिक्षक कम से कम 15 वर्ष की सेवा दे चुका हो, लगातार ५ वर्ष तक पांचवीं व आठवीं में 80 फीसदी बच्चों को ए ग्रेड मिली हो।
इस पर शिक्षक इसलिए खरे नहीं उतर पा रहे थे क्योंकि 15 वर्ष की सेवा पूरी करने तक तो वे माध्यमिक शिक्षा में स्थानातरित हो जाते हैं। ऐसे में 4 साल से लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों में नाराजगी थी। अब इस साल से प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों व संस्था प्रधानों के लिए विभाग ने 'श्रीगुरुजी सम्मान पुरस्कार' नाम से नया पुरस्कार शुरू कर दिया है। यह हर जिले से एक शिक्षक को दिया जाएगा। जबकि पुराने नियम के तहत पात्र शिक्षकों का सम्मान भी जारी रखा जाएगा।
नए पुरस्कार में नियमों में यह दी छूट
पन्द्रह वर्ष की सेवा की शर्त तो हटा ही दी गई है। पांचवीं व आठवीं के परिणाम भी अब ५ की बजाय ३ साल के ही देखे जाएंगे। स्कूल के लिए अनुदान, नामांकन सहित कई अन्य बिंदु भी देखे जाएंगे।
पुराने नियम में पात्र मिले तो उन्हें भी देंगे
प्रारम्भिक शिक्षा के लिए नया पुरस्कार शुरू किया है। पुराने पुरस्कार के लिए योग्य शिक्षक मिलेंगे तो उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। श्याम सिंह राजपुरोहित, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा

नया पुरस्कार शुरू करने का स्वागत है। आनन-फानन की बजाय इसे कुछ समय पहले घोषित किया जाता तो ज्यादा शिक्षक आवेदन कर पाते। रामेश्वरप्रसाद शर्मा, महासचिव, पुरस्कृत शिक्षक फोरम

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts