Advertisement

तबादले से बचाने के लिए लेवल प्रथम के शिक्षक को द्वितीय का बताया, जांच शुरू

बांसवाड़ा| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीगंज में कार्यरत एक शिक्षक की ग्रेड छिपाकर विभाग को गुमराह करने का मामला सामने आया है ताकि चहेते शिक्षक को ट्रांसफर और 6डी प्रक्रिया से बचाया जा सके।
प्रधानाचार्य ने राज्य सरकार के आदेशों के विपरीत जाकर स्टाफिंग पैटर्न संबंधित सूचनाओं को शाला दर्पण पोर्टल पर गलत दर्शा दिया है। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षक संगठन ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से की। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि पृथ्वीगंज स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक लेवल प्रथम के पद की योग्यता रखता है।। शिक्षक का स्टाफिंग पैटर्न में काउंसलिंग के माध्यम से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर हो जाने से बचाने के लिए पिछले 4 सालों से पोर्टल पर लेवल द्वितीय का शिक्षक बताकर विभाग को गुमराह किया है। इस संबंध में प्रधानाचार्य वसुमित्र सोनी का कहना है कि मैं कुछ नहीं कह सकता, जानकारी स्कूल में पोर्टल का कार्य करने वाले लिपिक से प्राप्त की जा सकती है।

शिकायत आई, गड़बड़ी है तो शिक्षक को हटाएंगे : डीईओ

डीईओ माशि राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि शिकायत आई है। जांच कर जहां पद खाली होगा, वहां पर इस शिक्षक को लगाया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts