जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी भर्ती में 13 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। वजह बताई गई कि यहां नकल और पेपर लीक जैसे मामले सामने आते हैं।
पिछले दिनों प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कराई गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (लेवल प्रथम) के आंकड़ों की जांच की गई तो सामने आया कि इस भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के मामले में करौली जिले के अभ्यर्थी टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर दौसा और डूंगरपुर हैं। भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े के कुल 59 मामलों में तो आधे मामले उन जिलों से हैं, जिनको एलडीसी भर्ती से बाहर कर दिया गया है।
इस शिक्षक भर्ती में रीट या आरटेट के अंकों के आधार पर मेरिट बनी थी। भास्कर ने 26 हजार पदों के लिए हुई इस तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 (लेवल प्रथम) के मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि प्रदेश के 16 जिलों के 59 अभ्यर्थियों ने चयन के लिए फर्जीवाड़ा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इन अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय रीट और आरटेट में अधिक अंक भर दिए, ताकि मेरिट में नंबर आ जाए। फर्जीवाड़ा करने वालों में अकेले करौली से ही 16 अभ्यर्थी सामने आए हैं। दौसा और डूंगरपुर के 9-9 अभ्यर्थियों ने अंकों में हेरफेर किया। पहली बार शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए इन अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित डीईओ प्रारंभिक को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
रियलिटीचैक
एलडीसी भर्ती में 13 जिलों को परीक्षा केंद्रों से बाहर करने के बाद भास्कर ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े को देखा तो सामने आया 59 मामलों में लगभग आधे तो इन्हीं जिलों से
ऐसे पकड़ में आया मामला
दस्तावेज जांच की बारी आई तो उनकी रीट या आरटेट की अंक-तालिका में ऑनलाइन आवेदन में दर्शाए गए अंकों से कम अंक पाए गए। शिक्षा विभाग ने इनको शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बाहर तो कर ही दिया, साथ ही इनको सबक सिखाते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्णय लिया, ताकि आगे की भर्तियों में कोई इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं कर सके।
कहां-कितने अभ्यर्थियों ने किया फर्जीवाड़ा
करौली 16
दौसा व डूंगरपुर 9-9
जालौर, टोंक व नागौर 3-3
पाली, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा व अजमेर 2-2
सिरोही, अलवर, बीकानेर व भीलवाड़ा 1-1
3 जिलों से ही आधे अभ्यर्थियों ने किया फर्जीवाडा
जिन 13 जिलों में एलडीसी भर्ती के परीक्षा केंद्र नहीं होंगे। उनमें से 3 जिले करौली, दौसा और जालौर ऐसे हैं, जहां के अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इन तीनों जिलों के कुल 28 अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़ा किया। फर्जीवाड़ा करने वाले 59 में से लगभग आधे यानी 28 अभ्यर्थी तो इन तीन जिलों से ही हैं।
ऐसे होता है चयन-तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने से पहले रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। इसमें 60% या अधिक होने पर ही आवेदन कर सकता है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन आवेदन मांगता है। अभ्यर्थियों को रीट या आरटेट के अंक दर्शाने होते हैं। उन्हीं अंकों के आधार पर चयन होता है।
जयपुर के दो अभ्यर्थियों ने किया फर्जीवाड़ा - प्रतिमा शर्मा ने रीट-2017 में 52 अंक प्राप्त किए थे। ऑनलाइन आवेदन में 125 अंक भर दिए। इसी प्रकार सुनीता गुर्जर ने 84 अंक प्राप्त किए थे। लेकिन 127 अंक भर दिए। दोनों का ही चयन हो गया, लेकिन दस्तावेज जांच में पोल खुल गई।
रीट में 0 अंक फिर भी दर्शा दिए 100 से अधिक अंक दो अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनको रीट-2017 में 0 अंक मिला था। उन्होंने 100 से भी अधिक अंक भर दिए। इनमें करौली के उमंग मीणा ने 105 और दौसा के मोहरपाल मीणा ने 106 अंक भरे।
इन अभ्यर्थियों ने चयन के लिए कूटरचित अंक-तालिकाएं अपलोड की थीं। आवेदन के शपथ-पत्र में कहा था कि कोई भी जानकारी झूठी पाई जाती है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 59 अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया है। - श्यामसिंह राजपुरोहित, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा
शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के जरिए चयन प्रयास गलत है। इससे योग्य अभ्यर्थियों का चयन अटक जाता है। शिक्षा विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई का जो निर्णय लिया है। इससे आने वाली भर्तियों में कोई फर्जीवाड़ा करने की हिम्मत नहीं करेगा। - विपिन प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा