नेछवा. समीप के ग्राम घिरणिया छोटा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ताला लगा दिया तथा बाहर धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल के अंदर नहीं घुसने दिया। तालाबंदी की
सूचना पर शिक्षा विभाग ने कुमास जागीर प्राचार्य किशनलाल ज्योतिषी को भेजा,
लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
बाद में एडीईओ अरुण कुमार माथुर ग्रामीणों से
वार्ता करने पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। अंत में करीब साढ़े ग्यारह बजे
जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों वे वार्ता की
तो ग्रामीणों ने ताला खोला। ग्रामीणों की मांग थी कि नवक्रमोन्नत स्कूल से
एक अध्यापक भागीरथ सिंह पिलानियां का स्थानांतरण कर दिया गया। इसके अलावा
नौ कक्षाओं पर चार शिक्षक हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा
है। ग्रामीणों की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक और अध्यापक को
प्रतिनियुक्ति पर स्कूल में लगाने के आदेश जारी कर दिए तथा जल्द ही रिक्त
पदों पर शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जीवराज
सिंह शेखावत, हनुमान प्रसाद बगडिय़ा, पुसाराम बडक़ेशिया, मूलचंद सैन, किशनलाल
कुमावत, मुकनाराम कुमावत, सवाई सिंह चारण, छोटूराम बलाई, परमेश्वर
भाटीवाड़ा, लालचंद शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने ताला लगाकर धरना दिया।
तालाबंदी
के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
ली। जिसमें ग्रामीणों ने चार पंखों के लिए रूपये जिला शिक्षा अधिकारी को
दिए। ग्रामीणों ने डीईईओ को कहा कि स्कूल के स्तर को सुधारने के लिये
ग्रामीण प्रयासरत हैं लेकिन विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है। बाद में जिला
शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को नियमित रहने तथा अभिभावकों की उम्मीदों
पर खरा रहने को कहा।
पिंकल बॉल प्रतियोगिता आयोजित
रामगढ़ शेखावाटी.
खोटिया गांव में खोटिया ग्राम विकास समिति एवं गुरूकुल खेल एवं शिक्षण
संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर (ओपन) व जूनियर स्टेट पिंकल बॉल
प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में जयपुर के दीपक ने स्वर्ण
पदक व अनुराग ने रजत पदक जीता। बॉय सिंगल में तनसिंह प्रथम व अभिमन्यु
सिंह द्वितीय रहा। गल्र्स सिगंल में कुसुम प्रथम व ग्रेसी द्वितीय रही। बॉय
डबल्स में तनसिंह व गजेन्द्र सिंह प्रथम तथा अभिमन्यु सिंह व हिमांसु सिंह
द्वितीय, गल्र्स डबल्स में कुसुम, मनीषा प्रथम, ग्रेसी व पलक द्वितीय,
मिक्स डबल्स में तनसिंह मनीषा प्रथम, अभिमन्युसिंह व कुसुम द्वितीय रहे।
वहीं प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में तनसिंह व गल्र्स में कुसम सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज न्यांगली थे।
समारोह के अध्यक्ष बाबूसिंह बाजौर व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष
महावीर भोजदेसर, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज शर्मा, रीछपाल जांगिड़ आदि थे।
संस्था प्रधान शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में
राज्य के विभिन्न स्थानों के पिंकल बॉल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा