अगले 3 महीनों में होंगी 15 हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं, जानिए तिथियां - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 27 June 2018

अगले 3 महीनों में होंगी 15 हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं, जानिए तिथियां

राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से अगले 3 महीनों में 15 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जुलाई से सितंबर तक की अवधि में आयोजित की जानी वाली विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।
इसमें उद्योग प्रसार अधिकारी, राजस्थान लोक सेवा आयोग, शासन सचिवालय औैर अधीनस्थ कार्यालयों के लिए एल डीसी व यू डीसी के पदों पर भर्ती और माध्यमिक शिक्षा विभाग में पीटीआई ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग की ओर से इन तीनों ही परीक्षाओं के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

अगले तीन महीनों की होगी ये परीक्षाएं
22 जुलाई
उद्योग विभाग में उद्योग प्रसार अधिकारी के 60 पदों की भर्ती परीक्षा

12 व 19 अगस्त और 9 व 16 सितंबर
आरपीएससी, शासन सचिवालय और अधीनस्थ कार्यालयों में एल डीसी व यू डीसी के 11 हजार 255 पदों पर भर्ती की परीक्षा

30 सितंबर
पीटीआई ग्रेड थर्ड के 4500 पदाें के लिए भर्ती परीक्षा

16052 पदों की होनी हैं भर्ती परीक्षाए
इनके अलावा आयोग को 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करना है जिसके लिए तिथियां अभी जारी करनी बाकी हैं। इन परीक्षाओं की तिथियां अक्टूबर व इसके बाद ही घोषित हो सकेंगी। क्योंकि अगस्त और सितंबर में बोर्ड की परीक्षाएं हाेने के कारण आयोग को परीक्षा केंद्र मिलना मुश्किल हैं।


इन भर्तियों के लिए जारी होनी है परीक्षा तिथियां—
कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी वाद्य — 01 पद
महिला एवं अधिकारिता संरक्षण अधिकारी— 20 पद
आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी— 225 पद
माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा— 17 पद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य फिजियो थेरेपिस्ट— 30 पद
संस्कृत शिक्षा शिक्षक— 824 पद
नगर नियोजक सहायक नगर नियोजक— 8 पद
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता वाइस प्रिंसीपल अधीक्षक आईटीआई— 45 पद
प्राविधिक शिक्षा समूह सर्वेयर आदि— 36 पद
कृषि विभाग सहायक सांख्यिकी अधिकारी— 18 पद
वन विभाग एसीएफ व वन रेंजर प्रथम— 169 पद
सार्वजनिक निर्माण सहायक अभियंता सिविल— 307 पद
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी विद्युत— 300 पद
पंचायती राज सहायक अभियंता— 4 पद
जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी— 305 पद
माध्यमिक शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड— 9000 पद
माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूल लेक्चरर— 5000 पद

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved