Advertisement

संडे लगातार रहेगा एग्जाम डे... तीन महीनों में 14 में से 10 रविवार को होंगी भर्ती परीक्षाएं

रविवार का मतलब आमतौर पर लोगों के लिए होता है... छुट्टी, आराम, घूमना-फिरना और फुल मौज-मस्ती। राज्य में पिछले चार महीनों में निकली बम्पर भर्तियों के चलते अब रविवार फन-डे रहने वाला नहीं है। आने वाले तीन-चार माह तक रविवार लगातार एग्जाम डे रहेगा।
न केवल सरकारी नौकरी का सपना संजोये लाखों युवाओं के लिए बल्कि भर्ती परीक्षा कराने वाले हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी। राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और खुद भर्तियां कर रहे अन्य विभाग जुलाई से लेकर सितंबर तक आने वाले 14 में से 10 रविवार को किसी न किसी परीक्षा की तारीख तय कर चुके हैं। इन तीन महीनों में केवल चार रविवार बचे हैं, जिस दिन अब तक किसी परीक्षा की तारीख तय नहीं हुई है। इसके बाद भी अभी 15 भर्तियां ऐसी बची हैं, जिनकी तारीख तय नहीं हुई है। जुलाई में स्कूल खुलने के बाद अब दोनों ही भर्ती एजेंसियों को परीक्षा की तिथि तय करने में पसीना छूट रहा है। आमतौर पर भर्ती परीक्षाएं रविवार के दिन ही होती हैं और उनके केंद्र निजी या सरकारी स्कूलों में ही प्रमुखता से होते हैं। बंपर भर्तियों के कारण लंबे समय बाद लगातार रविवार को भर्ती परीक्षा हो रही हैं।

ये हैं तीन बड़ी भर्ती परीक्षाएं, 40 लाख होंगे शामिल



आगामी दिनों जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी। इनमें तीन बड़ी भर्तियां भी शामिल हैं। इनमें 40 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें...

रविवार और एग्जाम

महीना रविवार इतने को परीक्षा ये खाली

जुलाई 5 3 2

अगस्त 4 3 1

सितंबर 5 4 1

कुल 14 10 4

भर्तियों की लंबी फेहरिस्त,अगले 3 महीने में केवल 4 रविवार ही हैं खाली

आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली भर्तियों की लंबी फेहरिस्त है। जिनकी परीक्षा तिथि अब तक तय नहीं है। लेकिन अगले तीन महीने में केवल 4 रविवार ही ऐसे हैं जिनकी परीक्षा कोई परीक्षा तय नहीं है। करीब 15 भर्तियों की तिथि तय होनी है। इनमें स्कूल व्याख्याता भर्ती, असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, स्कूल व्याख्याता संस्कृत शिक्षा, असिस्टेंट टाउन प्लानर, वाइस प्रिंसिपल टेक्निकल एजुकेशन, वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा, वरिष्ठ अध्यापक सामान्य शिक्षा, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, कर सहायक भर्ती, पशुधन सहायक भर्ती, महिला सुपरवाइजर भर्ती, प्रयोगशाला सहायक भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती प्रमुख हैं। वैसे आरपीएससी सब इंस्पेक्टर के 330 पदों की भर्ती के लिए अक्टूबर के पहले रविवार 7 अक्टूबर को परीक्षा तिथि तय कर चुकी है। ऐसे में संभावना है कि पहले तीन महीनों की तरह अक्टूबर के भी सभी रविवार एग्जाम डे बन जाएं।

आरएएस प्री

10.64लाख

इन रविवार को अभी तक परीक्षा तिथि तय नहीं

1 जुलाई, 29 जुलाई, 26 अगस्त और 23 सितंबर को अभी तक परीक्षा तिथि तय नहीं है। प्रदेश की दोनों ही प्रमुख भर्ती एजेंसियों सहित अन्य परीक्षाएं इन तिथियों में आगामी दिनों में कभी भी तय हो सकती हैंै। आगामी दिनों में हर रविवार को कोई ना कोई भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।

कांस्टेबल भर्ती

15.05लाख

एलडीसी भर्ती

15लाखबैठेंगे

रविवार को होंगी ये भर्ती परीक्षाएं

भर्ती पद परीक्षा तिथि वार

जुलाई

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13142 14 जुलाई शनिवार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13142 15 जुलाई रविवार

उद्योग प्रसार अधिकारी 60 22 जुलाई रविवार

अगस्त

आरएएस-प्री परीक्षा 980 5 अगस्त रविवार

एलडीसी भर्ती 11255 12 अगस्त रविवार

एलडीसी भर्ती 11255 19 अगस्त रविवार

सितंबर

हैडमास्टर भर्ती 1200 2 सितंबर रविवार

एलडीसी भर्ती 11255 9 सितंबर रविवार

एलडीसी भर्ती 11255 16 सितंबर रविवार

पीटीआई ग्रेड थर्ड 4500 30 सितंबर रविवार

8 जुलाई रविवार को यूजीसी नेट : सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट का आयोजन देश भर में 8 जुलाई को होगा। यूं तो यह सीधेतौर पर भर्ती परीक्षा नहीं है लेकिन यह नौकरी के लिए पात्रता तय करती है। यह परीक्षा जुलाई के दूसरे रविवार को दो सत्रों में आयोजित होगी। जयपुर समेत देश के 91 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन होगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts