Advertisement

शिक्षिका का तबादला कर 1 पद पर लगाए 2 शिक्षक रिलीव करने से पहले दोनों को ज्वाइनिंग भी दिला दी

माध्यमिक शिक्षा अजमेर मंडल द्वारा किए गए जिले के 169 वरिष्ठ शिक्षकों के तबादला सूची में राजनीति और गड़बड़ी खुलकर सामने आई है। अलग-अलग स्कूलों से दो शिक्षकों का तबादला किया और उन्हें एक ही पद पर लगा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शिक्षकों को जिस स्कूल के एक पद के लिए तबादला हुआ। दोनों को संस्था प्रधान ने ज्वाइनिंग भी दे दी।
जबकि वहां से जिस शिक्षिका का तबादला हुआ। उसे रिलीव भी नहीं किया गया। मामला शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बख्तसागर से जुड़ा है। वरिष्ठ शिक्षकों के तबादला सूची में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनेली से शिक्षिका सीमा कुड़ी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादवासी (डेगाना) से जेता राम का एक ही पद पर तबादला कर दिया गया। विज्ञान विषय के इस पद पर कार्यरत सुनीता चौधरी का तबादला कर भादवासी स्कूल में किया है। स्कूल के संस्था प्रधान ने सुनीता चौधरी को रिलीव किए बिना ही उनके पद पर सीमा और जेता राम को ऑफलाइन ज्वाइनिंग भी दे दी। वर्तमान में विज्ञान शिक्षक के एक पद पर तीन शिक्षक कार्यरत हैं।

राजनीति से किया तबादला व दोनों को लगाया: सुनीता

रामावि बख्तसागर में विज्ञान विषय की ग्रेड सैकंड शिक्षिका सुनीता चौधरी का कहना है कि उनका तबादला राजनीति के आधार पर डेगाना के भादवासी स्कूल में किया गया। वह स्थानांतरण नहीं चाहती थी। डेगाना ब्लॉक में पोस्टिंग होने के कारण स्कूल आना-जाना भी आसान नहीं रहा। उनके पद पर जिनको लगाया है। दोनों ने राजनीतिक अप्रोच से तबादला करवाया है। सुनीता चौधरी ने नागौर विधायक हबीबुर्रहमान से मिलकर तबादला आदेश निरस्त करवाने की मांग की है।

संस्था प्रधान बोले- मैंने दोनों को दे दी ज्वाइनिंग

मेरी स्कूल में एक पद पर दो शिक्षकों का तबादला हुआ है। यह सही है। मैंने पूछा तो दोनों ने ज्वाइनिंग की इच्छा जाहिर की थी। मैंने दोनों को एक पद पर ऑनलाइन ज्वाइनिंग दी है। उस पद पर पहले से कार्यरत शिक्षिका अवकाश पर चल रही हैं। अभी रिलीव करना बाकी है। इस संबंध में उपनिदेशक से मार्गदर्शन मांगा है। देवकरण, संस्था प्रधान, बख्तसागर स्कूल

इधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के दूसरे चरण के तबादलों की भी शुरू हुई तैयारियां

शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। सैकंड ग्रेड और प्रिंसिपल के बाद अब ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के तबादले की तैयारी शुरू हो गई है। प्रारंभिक में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए टीमें जयपुर शिविर में है। पिछले महीने 12 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए गए थे। अब दूसरे दौर की तैयारी है। प्रारंभिक कार्यालय नागौर की टीम जयपुर में है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की सूची जारी हो सकती है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts