Advertisement

कॅरिअर अलर्ट की 4 खबरें: असिस्टेंट लेक्चरर के 830 पदों पर होगी भर्ती

अजमेर. सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट लेक्चरर के 830 पदों पर जल्द ही भर्ती निकलने वाली है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने आरपीएससी को इन पदों पर भर्ती के लिए अर्थना भेज दी है। आयोग जल्द ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा आयोग को भेजे पत्र के अनुसार कुल 29 विषयों में 830 पदों पर भर्ती की जानी है।

- आयोग को भेजे पत्र के अनुसार, चित्रकला विषय में 10, अर्थशास्त्र में 47, अंग्रेजी में 55, भूगोल 48, हिंदी 66, इतिहास 50, गृह विज्ञान 13, संगीत कंठ में 3, दर्शन शास्त्र 2, राजनीति विज्ञान 57, लोक प्रशासन 6, संस्कृत 39, समाज शास्त्र 42, उर्दू 5, वनस्पति शास्त्र 33, रसायन शास्त्र 40, गणित 34, भौतिक शास्त्र 35, एबीएसटी 82, व्या. प्रशासन 55, ईएएफएम 56, टीडी एंड पी 1, भूगर्भ शास्त्र 8, विधि 8, कृषि कीट विज्ञान 1, पंजाबी 2, नृत्य 1 और तबला विषय का 1 पद है।
ऑनलाइन एग्जाम के लिए इंटरव्यू लेटर जारी
आरपीएससी ने खान एवं भूविज्ञान विभाग, नगर नियोजन विभाग एवं कृषि विभाग की विभिन्न पदों की संवीक्षा ऑनलाइन परीक्षा 23 से 25 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित होगी। मंगलवार शाम को इन परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेटर जारी किए गए। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि अपलोड कर सकेंगे।
स्कूलों में एक पीरियड अब आईसीटी लैब का
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सप्ताह में एक दिन आईसीटी लेब में पढ़ाना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषय अध्यापकों को सप्ताह में एक पीरियड आईसीटी लेब में लगाने के निर्देश दिए हैं। सेटेलाइट प्रसारण के माध्यम से पढ़ाई होगी। विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों से पढ़ने का मौका मिलेगा।
आयोग ने शुद्धि पत्र जारी किया, एसबीसी नहीं, एमबीसी पढ़ें
आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 में गलती से एमबीसी की जगह एसबीसी अंकित हो गया है। आयोग के सहायक सचिव सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 20 विषयों में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा के पदों के लिए 13 अप्रेल को जारी विज्ञापन में वर्गवार वर्गीकरण तालिका भी जारी की गई।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts