आमेर के बिलौंची पंचायत से द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी अध्यापक में 43 युवाओं का चयन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 18 February 2018

आमेर के बिलौंची पंचायत से द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी अध्यापक में 43 युवाओं का चयन

भास्कर न्यूज | मानपुरा माचेड़ी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2017 का संस्कृत विषय का परिणाम आमेर उपखंड के बिलौंची पंचायत के लिए सुखद अहसास लेकर आया। परिणाम में संस्कृत विषय से एक मात्र अकेले बिलौंची से ही 2़1 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है।
यदि अंग्रेजी विषय में एक चयन को छोड़ दे ताे संभवत: यह प्रदेश का पहला गांव है। जिसमें एक ही विषय में इतनी तादाद में परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। इसके अलावा भी संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी लेवल प्रथम तथा लेवल द्वितीय अध्यापक भर्ती में भी बिलौंची पंचायत में पड़ने वाले मुख्यालय सहित काली घाटी, श्रीगोविंदपुरा व इससे लगते ग्राम ईशरावाला से 18 परीक्षार्थी चयनित हुए है।

द्वितीय श्रेणी संस्कृत विषय से इनका हुआ चयन

ग्राम बिलौंची व इसके राजस्व गांव श्रीगोविंदपुरा, काली घाटी से राम लखन डोडवाडिया, पुरुषोत्तम डोडवाडिया, सुभाषचंद्र निठारवाल, रमेशचंद डोडवाडिया, फूली कुमारी डोडवाडिया, निर्मल कुमार बुनकर, सीताराम बुनकर, महेंद्र कुमार डोडवाडिया, ममता मुवाल, रामस्वरूप मुवाल, सुनीता मुवाल, रामसिंह मुवाल, सत्यनारायण मुवाल, अशोक कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, शंकरलाल डोडवाडिया, कमलेश देवंदा, सुनील कुमार दरिया, जोनी कुमार दरिया, रमेशचंद्र दरिया का चयन संस्कृत विषय से द्वितीय श्रेणी अध्यापक में हुआ है। इसी गांव के सरदार सिंह जाट का चयन अंग्रेजी विषय से ग्रेड सेकंड में हुआ है।

ईशरावाला से भी हुआ 4 का चयन

ग्राम पंचायत चौंप के ईशरावाला से भी रामसिंह सोढ़, राहुल कुमार जांगिड़, सुरेश चंद नटवाडिया, सुनीता कुमारी सोढ़ का चयन संस्कृत विषय से हुआ है।

संस्कृत में प्रथम व द्वितीय लेवल में 18 परीक्षार्थियों का चयन

संस्कृत शिक्षा विभाग की चयनित सूची में लेवल प्रथम अध्यापक में सुभाष चंद चौधरी, सुरेश डोडवाडिया, मालीराम दरिया, गजेंद्र कुमार पहाड़िया, मधुलता दरिया, रामफूल सोढ़, बहादुर मुवाल, चन्द्रकांत दरिया, कानाराम दरिया, विशाल पहाड़िया, कंचन पहाड़िया, दीपक कुमार जाट, चंदा कुमारी जाट, सोनू कुमारी जाट चयनित हुए है। लेवल द्वितीय में सरदारमल जाट, हंसराज जाट, महेन्द्र बुनकर, कमलेश दरिया चयनित हुए है।

चाचा-भतीजी, चचेरे भाईयों का भी हुआ सलेक्शन

आरपीएससी के परिणाम में श्रीगोविंदपुरा के जोध का वाली ढाणी की ममता मुवाल पुत्री जगदीश प्रसाद का चयन हुआ है। वहीं ममता के ही चाचा रामस्वरूप का चयन भी इसी विषय से हुआ है। इसी प्रकार जगदीश प्रसाद डोडवाडिया के पुत्र राम लखन व भतीजे पुरुषोत्तम का चयन भी इसी भर्ती में हुआ है।

हमें गर्व है, प्रतिभाएं नाम राेशन कर रही है

ग्राम बिलौंची सरपंच मामराज गुर्जर ने बताया कि प्रतिभाएं नाम रोशन कर रही है। जयपुर जिले में प्रत्येक भर्ती में सबसे अधिक शिक्षक देने वाला गांव बिलौंची ही है। यहां परीक्षार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होने से लक्ष्य के लिए आगे बढ़ने का हौंसला रखते है। तभी यहां हर घर में शिक्षक है। सभी चयनित बधाई के पात्र है।

आमेर के लिए गर्व की बात

भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री व वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि यह आमेर विधानसभा के लिए गर्व की बात है कि इतने चयन एक साथ बिलौंची पंचायत से शिक्षक पद के सामान्य शिक्षा तथा संस्कृत शिक्षा में हुए है। उम्मीद है कि शिक्षा की लौ को यह शिक्षक सदैव उदीयमान रखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved