About Us

Sponsor

रीट परीक्षा के लिए अलवर के इतने हजार अभ्यर्थी कर रहे मेहनत, जिले में बनाए 145 परीक्षा केंद्र

अलवर. पूरे प्रदेश में जहां 10 लाख अभ्यर्थी रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017) परीक्षा देंगे। वहीं अकेले अलवर जिले में 11 फरवरी को दो पारियों में करीब 74 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। दो पारियों में परीक्षा होगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर ढाई से शाम पांच बजे रहेगा।

परीक्षा की तैयारियां प्रशासन के स्तर पर चल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा सुबह की पारी में जिले भर के 145 केन्द्रों पर होगी। अलवर शहर के अलावा भी कुछ जगहों पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरी पारी की परीक्षा केवल अलवर शहर के 59 केन्द्रों पर होगी। इन दोनों परीक्षाओं में 74 हजारी परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। अब इस रीट परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन होता है। परीक्षा के दो लेवल हैं। प्रथम व द्वितीय। प्रथम लेवल में एसटीसी परीक्षार्थी व द्वितीय लेवल में बीएएड परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का मैरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। द्वितीय लेवल में पांच विषय हैं।
ये भी ध्यान रखें
परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन केन्द्र पर समय से एक घण्टे पहले पहुंचने के निर्देश हैं। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। पेन सहित आवश्यक जरूरत की सामग्री खुद लेकर जाएं। मोबाइल सहित अन्य किसी तरह का उपकरण केन्द्र के भीतर नहीं ले जा सकते।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी

परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों का जारी हो गए हैं। इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रत्येक केन्द्र पर वीक्षक लगाने, फ्लाइंग दस्ते, ऑब्जर्वर सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाने और प्रशिक्षण देने की तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश भर के अभ्यर्थियों को लम्बे समय से शिक्षक भर्तियों का इंतजार हो रहा है। शिक्षक भर्ती की तैयारी में हजारों अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts