प्रदेश में 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट का
आयोजन 11 फरवरी को होगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के लगभग 10 लाख अभ्यर्थी
दौड़ में हंै। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजत होने वाली इस परीक्षा
के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 2 हजार 600 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कक्षा छह से आठवीं कक्षा तक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा
पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक ली जाएगी। जबकि कक्षा एक से
पांचवीं कक्षा के लिए प्रथम स्तर अध्यापक भर्ती की परीक्षा दूसरी पारी में
दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने अथवा
अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए हैं। राजस्थान में शिक्षक
बनने के लिए सरकार ने यह एकमात्र परीक्षा तय की है।
लगेंगे जैमर और मेटल डिटेक्टर
सभी संवेदनशील और
अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर लगभग
पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शेष परीक्षा केन्द्रों पर भी
नियमित अंतराल में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश
के समय मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। शिक्षा बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर
मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रिानिक माध्यमों के संचालन को रोकने के लिए जैमर भी
लगाएगा।
इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। अभ्यर्थियों
को प्रवेश के समय कड़ी निगरानी से होकर गुजरना होगा। शक होने पर अभ्यर्थी
को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। मालूम हो कि देश में सबसे पहले
सीबीएसई ने नीट और जेईई मेन्स में मेटल डिटेक्टर से जांच
करने की शुरुआत की है। इसके बाद देश भर में अन्य संस्थाओं ने इसे अपनाना शुरू किया है।
प्रवेशपत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लाना होगा
अभ्यर्थियों
को प्रवेश-पत्र के अलावा अपने साथ फोटो युक्त पहचान-पत्र भी लाना होगा।
पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
सहित जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इन पर अभ्यर्थी
अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। तकनीकी रूप से बड़ी परेशानी होने पर
बोर्ड स्तर पर उसका समाधान किया जाएगा।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा