शिक्षा विभाग के 41 कार्मिकों की उत्कृष्ट सेवा का सम्मान - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 17 December 2017

शिक्षा विभाग के 41 कार्मिकों की उत्कृष्ट सेवा का सम्मान

मंत्रालयिककार्मिक और सहायक कर्मचारी शिक्षा विभाग की मुख्य कड़ी है। इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान अपने आप में सराहनीय है। यह बात विधायक पश्चिम डॉ.गोपाल जोशी ने कही।
अवसर था वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी सम्मान समारोह का। विधायक डॉ.जोशी ने मंत्रालयिक कार्मिकों को भी शिक्षकों की भांति नगद पुरस्कार देने की बात कही। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। इससे पूर्व राज्य के 41 कर्मचारियों का अतिथियों ने श्रीफल, शॉल और साफा पहनाकर सम्मान किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने कहा मंत्रालयिक कर्मचारी शिक्षा विभाग का अहम हिस्सा है। जैसे-जैसे कार्य बढ़ा रहा है वैसे-वैसे इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, कठोर परिश्रम, लगन और श्रेष्ठ कार्यों की बदौलत सम्मानित होने वाले यह कार्मिक हमारे ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य कर अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। समारोह में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक परमेश्वर लाल, वित्तीय सलाहकार माध्यमिक ब्राह्म दत्त शर्मा, वित्तीय सलाहकार प्रारंभिक राजेंद्र डूडी, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण मोहनलाल शर्मा, उपनिदेशक माध्यमिक विजयशंकर आचार्य ने भी विचार रखे।

राज्यस्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के सम्मानित कार्मिक अतिथि।

बीकानेर मंडल के यह कार्मिक सम्मानित

अमरादेवी, आनंद कुमार साध, मदनलाल नाई, हरिराम मीणा, कृष्णलाल बदवा, पूनम सिंह चौहान, प्रकाशचंद माेदी, ओमप्रकाश मेहरा का सम्मान हुआ।

नौ मंडलों के 41 कार्मिक

समारोहके दौरान राज्य के 9 मंडलों के 41 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इनमें सबसे अधिक उदयपुर मंडल के 9, बीकानेर मंडल के 8, कोटा के 7, अजमेर के 6, पाली के 4, भरतपुर के 3, जयपुर के 2 और जोधपुर-चूरू मंडल का एक-एक कार्मिक शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved