Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों की सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर युवाओं ने किया हंगामा

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के तहत पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार देर रात जिला परिषद की ओर से जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची में गड़बड़ी और आधी-अधूरी सूची निकालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.


अभ्यर्थियों ने जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सूची चस्पा कर निकल रहे सीईओ परशुराम धानका, जिला प्रमुख माधवलाल और एडीएम की गाड़ी के आगे आते हुए, उन्हें जाने नहीं दिया और जमकर बवाल मचाया.

इस मौके पर अभ्यर्थियों ने सीईओ परशुराम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इसके बाद अभ्यर्थी समानता मंच के संरक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में रात में ही कलेक्टर के निवास पहुंचे. वहां भी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. हंगामे के बाद कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिला प्रमुख माधवलाल वरहात के साथ मिलकर अभ्यर्थियों के साथ बात की.

करीब एक घंटे तक चली वार्ता में जिला कलेक्टर ने अभ्यर्थियों की कोशिश की. काफी देर की बैठक के बाद कलेक्टर ने शनिवार को जांच कर पुनः सूची निकालने का आश्वासन देने पर अभ्यर्थी शांत होकर दोबारा अनशन पर बैठ गए. गौरतलब है की भर्ती के तहत सूची निकालकर पदस्थापन करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 5 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts