About Us

Sponsor

उपनिदेशक ने ज्वाइन नहीं कराया तो 13 दिन से दीवार पर लगा रहा हाजिरी

राजधानीजयपुर में एक शिक्षक ऐसा है जो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दीवार पर हाजिरी लगा रहा है। शिक्षा संकुल स्थित उपनिदेशक (माध्यमिक) कार्यालय में ऐसा वह एक या दो दिन से नहीं बल्कि लगातार 13 दिन से कर रहा है।
एक बार तो कार्यालय के कर्मचारियों ने शिक्षक की दीवार पर लगी हाजिरी पर सफेदी पोत दी। परंतु शिक्षक ने सफेदी पर हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दे दी। शिक्षक अब वापस उसी स्कूल में नहीं जाने पर अड़ा गया है।

सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र कुमार चांदा राजकीय माध्यमिक स्कूल समेलिया (फागी) में कार्यरत थे। यहां के हेडमास्टर आरके मीणा ने चांदा को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जयपुर संभाग कार्यालय के लिए 5 जुलाई, 2017 को रिलीव कर दिया था। आदेश लेकर जब वह उपनिदेशक कार्यालय पहुंचा तो वहां उसे ज्वाइन नहीं कराया गया। बल्कि रिलीव आदेश को इस कार्यालय ने वापस भेज दिया। इसके बाद 6 जुलाई से उपनिदेशक के कमरे के बाहर लगी उनकी नेम प्लेट के पास रोजाना हस्ताक्षर करके चांदा अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। 8 और 15 जुलाई को शनिवार और 9 और 16 जुलाई को रविवार के कारण चांदा ने हाजिरी नहीं की।

हैडमास्टर मीणा ने रिलीव करते समय चांदा पर कक्षा में पढाई नहीं कराने का आरोप लगाया था। जबकि चांदा का कहना है कि उसने हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर के समय हेडमास्टर को टाइम लिखने को कहा था। जिसके कारण वह नाराज हो गए और रिलीव कर दिया। चांदा ने आठ माह समेलिया के इस स्कूल में आया था। चांदा कहना है कि आठ माह में उसे कक्षाओं में पढ़ाने का टाइम टेबल तक नहीं दिया गया था।

^हेडमास्टर ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर शिक्षक को रिलीव किया है। हमने शिक्षक के रिलीविंग आदेश को हाथों हाथ वापस भेज दिया था। इसलिए ज्वाइन नहीं करा रहे। शिक्षक अगर स्कूल में ज्वाइन नहीं करेगा तो मामला उच्चाधिकारियों को भेज देंगे। मामले में हेडमास्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा है और डीईओ को जांच के निर्देश दिए। -मुकेशकुमार शर्मा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जयपुर संभाग

^कक्षाएंनहीं लेने की शिकायत के चलते एसडीएमसी की बैठक में शिक्षक राजेंद्र चांदा को रिलीव करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। मैंने इसी आधार पर शिक्षक को रिलीव कर दिया। डीईओ कार्यालय से बात करने पर यह मामला डीडी कार्यालय से संबंधित बताया गया था। इस कारण मैंने डीडी कार्यालय के लिए रिलीव कर दिया। -आरके मीणा, तत्कालीन हेडमास्टर, रा.मा. स्कूल समेलिया फागी

हाजिरी पर सफेदी पोती

उपनिदेशककार्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को चांदा की दीवार पर लगी हाजिरी पर सफेदी पोत दी। तब दीवार पर 17 जुलाई तक चांदा के हस्ताक्षर थे। हालांकि सफेदी के बाद भी चांदा के हस्ताक्षर दिखाई दे रहे थे। चांदा ने इस सफेदी पर 18 जुलाई की तारीख में हस्ताक्षर करके फिर उपस्थिति दे दी।

^मैंने शिक्षकों के साथ साथ हाजिरी रजिस्टर में हेडमास्टर को भी टाइम लिखने का मुद्दा उठाया था। इस कारण हैडमास्टर मुझसे नाराज हो गए। उन्होंने मुझे कक्षाओं में पढ़ाने का टाइम टेबल बनाकर ही नहीं दिया तो अब मैं स्कूल में वापस जाकर क्या करूंगा। उपनिदेशक महोदय मुझे अपने यहां एक बार ज्वाइन कराकर समेलिया के अलावा कहीं भी पोस्टिंग दे दे, मैं जाने को तैयार हूं। जब तक मेरी किसी दूसरे स्कूल में पोस्टिंग नहीं होती, मैं इसी प्रकार दीवार पर हाजिरी करता रहूंगा। -राजेंद्र कुमार चांदा, वरिष्ठ अध्यापक

शिक्षक उपनिदेशक ने रिलीव आर्डर को वापस भेजे तो शिक्षक उसी स्कूल में दुबारा नहीं जाने पर अड़ा 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts