अजमेर.
पीटीईटी और बीएबीएड व बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राज्यभर से अब तक 2
लाख अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। 20 मार्च इसकी
अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करवा
सकते हैं, इसके लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड .या फिर नेटबैंकिंग की सुविधा है।
- शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में राजस्थान सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्ति देने के आदेश दिए
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : चयनित अध्ययनरतों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश
- RAS मेन्स एग्जाम 2016 का विरोध, कैंडिडेट्स ने लगाए मनमानी के आरोप
- चयनित एसबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग , दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी
- व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2015 अभ्यर्थियों ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.एस.खेहर से लगायी गुहार
- राजस्थान में बन सकते हैं चार और नए जिले, बजट में घोषणा की तैयारी
- तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2012,'चयनित अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक वालों को नियुक्ति दें
पीटीईटी
समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि राज्य के सभी बीएड कॉलेजों को
निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने कॉलेजों में अभ्यार्थियों की सुविधा
के लिए हैल्पलाइन सेंटर खोलें, इसी अनुपालना कर सभी कॉलेजों ने हैल्पलाइन
शुरू कर दी हैं। पीटीईटी व बीएससीबीएड व बीएबीएड में लगभग 95000 सीटों पर
प्रवेश के लिए 14 मई को लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। प्रो. सारस्वत
ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार ने अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा दी है।
ऑनलाइन
काउंसलिंग से प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा प्रदान की
गई जाएगी। गत वर्षों तक अभ्यर्थियों को एक बार आवंटित महाविद्यालय में
अपवर्ड मूवमेंट करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी। अभ्यर्थियों के
हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस
सुविधा के तहत अभ्यर्थियों को यदि उसके द्वारा दिए गए विकल्पों में से
पूर्व के विकल्पों में स्थान रिक्त होता है, तो वह उस महाविद्यालय के लिए
अपवर्ड मूवमेंट का चयन कर सकता है।
रोजगार की अपार संभावनाओं का दावा
प्रो. सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की सेवा के अतिरिक्त निजी शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक के लिए पात्र होते हैं। शिक्षकों के हजारों पद राजकीय विद्यालयों में रिक्त हैं, जिनकी भर्ती के लिए राज्य सरकार रिक्त पदों पर समय-समय पर भर्तियां निकालती है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की सेवा के अतिरिक्त निजी शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक के लिए पात्र होते हैं। शिक्षकों के हजारों पद राजकीय विद्यालयों में रिक्त हैं, जिनकी भर्ती के लिए राज्य सरकार रिक्त पदों पर समय-समय पर भर्तियां निकालती है।
....तो फिर यहां करें संपर्क
परीक्षा शुल्क मात्र 500 रुपए है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हैल्पलाइन प्रारंभ की गई है। जिसमें अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0145- 2787083 या फिर हैल्पलाइन 7340610702 पर फोन करके भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क मात्र 500 रुपए है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हैल्पलाइन प्रारंभ की गई है। जिसमें अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0145- 2787083 या फिर हैल्पलाइन 7340610702 पर फोन करके भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
- 4012 पदो पर भर्ती अगले माह से
- पंचायत सहायक भर्ती की शिकायतो के संबंध मे
- पेचों में उलझती सरकारी नौकरी.........भर्तियों के ट्रैक पर नाकाम रही राजस्थान सरकार
- ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने पर दी परिवेदना
- बोर्ड परीक्षा में बदलाव : वीक्षक नहीं बनेंगे प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक
- शिक्षक भर्ती घोटाला : राजस्थान सरकार की याचिका मंजूर
- सेकेण्ड ग्रेड शिक्षक पदों पर पदोन्नति की तैयारी...बीकानेर मंडल
- बम्पर ऑफर : 16000 से अधिक नौकरियां कर रही आपका इंतजार
- जियो का बड़ा धमाका, 31 मार्च 2018 तक प्राइम मेंबर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा || 303 रुपए का होगा प्लान
No comments:
Post a Comment