About Us

Sponsor

229 पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायकों का चयन, 25 में अटका

चूरू । जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की है। उनको प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आखिरी मौका दिया है। यदि इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में निदेशालय सख्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक लगाने के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर उनका चयन करने का काम किया गया था।
जिले में कुल 254 ग्राम पंचायत हैं और इनमें कुल 508 ग्राम पंचायत सहायक लगाए जाने हैं। 229 ग्राम पंचायतों ने चयन प्रक्रिया पूरी कर सूची जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को सौंप दी। शेष 25 पंचायतों में चयन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। प्रदेश में भी कई पंचायतों में चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। जिसकी शिकायतें निदेशालय को मिली। इस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने जहां चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई उनको 20 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों पर नहीं की प्रक्रिया पूरी
जानकारी के अनुसार जिले की तीन पंचायत समितियों में 25 ग्राम पंचायतों में चयन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। इनमें तारानगर में 19, सरदारशहर में 03 और सुजानगढ़ में 03 स्थानों पर ग्राम पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है।
चयन में मनमानी का आरोप
सादुलपुर. ग्राम पंचायत खुड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में एसडीएमसी सदस्यों पर मनमानी से चयन करने का आरोप लगाया है। सरपंच कल्याणसिंह तथा गांव के दरिया सिंह बजरंग, उम्मेद सिंह आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में मापदण्ड के अनुसार चयन नहीं किया गया है। मनमानी से चहेतों का चयन कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts