बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र मंगलवार से होंगे डाउनलोड, कंट्रोल रूम भी होगा शुरू - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 21 February 2017

बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र मंगलवार से होंगे डाउनलोड, कंट्रोल रूम भी होगा शुरू

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र 22 फरवरी से जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं और प्रवेशिका परीक्षाओं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 27 फरवरी से जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने सोमवार शाम को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रवेश पत्र स्कूल्स को नहीं भेजे जाएंगे ...
- बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पिछले साल की तरह बोर्ड परीक्षा वर्ष 2017 के लिए परीक्षार्थियों के मुद्रित प्रवेशपत्र शालाओं को नहीं भेजे जाएंगे।
- 12वीं व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 फरवरी 2017 को तथा 10वीं व प्रवेशिका परीक्षा के प्रवेश पत्र 27 फरवरी, 2017 को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
- जिन्हें संबंधित शाला प्रधान व अग्रेषण अधिकारी उन्हें पूर्व प्रदत्त आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड करके प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर विद्यार्थियों को उपलब्ध करा सकेंगे।
- नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है) डाउनलोड कर सकेंगे।
- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in के Online Admit Card Main Exam 2017 के लिंक पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
परीक्षा केन्द्र सामग्री भी आॅन लाइन

- परीक्षा 2017 के लिए मुद्रित केन्द्र सामग्री प्रेषित नहीं की जाएगी। परीक्षा केन्द्र सामग्री यथा उपस्थिति पत्रक, बैठक व्यवस्था एवं केन्द्रवार नॉमिनल रोल, ऑन लाईन उपलब्ध कराई जा रही है।
- संबंधित शाला जिन्हें परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है उनके शाला प्रधान नियुक्त केन्द्राधीक्षकों को संपूर्ण सामग्री मुद्रित कर अनिवार्यत: उपलब्ध कराएंगे।

कंट्रोल रूम 22 से

- बोर्ड परीक्षा 2017 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में 22 फरवरी, 2017 से कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा जो 25 मार्च 2017 तक प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक कार्यरत रहेगा।
- परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए नीचे दिए गए दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- कंट्रोलरूम में दर्ज शिकायत का क्रमांक अवश्य प्राप्त करें ताकि इसकी शिकायत क्रमांक से समाधान की जानकारी प्राप्त की जा सके।
- शिकायत के साथ अपना नाम, पता, टेलीफोन/मोबाइल नंबर अवश्य नोट कराएं।
- परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट http://rajeduboard. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
- बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है। फैक्स नंबर- 0145-2632869 है।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved