About Us

Sponsor

डार्क जोन में प्रदेश के 190 स्कूल, उदयपुर संभाग के सबसे ज्यादा 71

उदयपुर. राज्य सरकार कीबोर्ड परीक्षाओं में संख्यात्मक और गुणात्मक सुधार लाने के लिए शुरू की गई प्रयास-2017 योजना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 13659 माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 190 को डार्क जोन में घोषित करते हुए परिणाम सुधारने के आदेश जारी किए हैं।
खास बात यह है कि डार्क जॉन में घोषित स्कूलों में सबसे अधिक स्कूल उदयपुर संभाग से और सबसे कम बीकानेर संभाग से हैं।
उदयपुर संभाग में 71 स्कूल ऐसे हैं जिनके गत वर्ष बोर्ड में 25 प्रतिशत से भी कम परिणाम रहा था, बीकानेर संभाग में ऐसे स्कूलों की संख्या मात्र 6 है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार ने आदेश जारी कर कहा है कि कठिन विषय विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के शिक्षण को आसान और रुचिकर बनाकर पढ़ाया जाए, इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों को सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं।
दो ग्रुप में बांटकर पढ़ा रहे शिक्षक
जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम शिवजी गौड़ ने बताया कि उदयपुर जिले में परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए दो प्रकार की योजना चलाई जा रही है। एक तो निदेशक स्तर पर और दूसरा जिला स्तर पर। इसमें विद्यालयों में एक ही कक्षा के बच्चों का दो ग्रुप बनाकर पढ़ाया जा रहा है। एक ग्रुप में वह बच्चे जिनके पास होने की भी परेशानी हो रही है, दूसरे ग्रुप में होनहार बच्चे जो मेरिट में सकते हैं। इनके लिए तैयारी कर जा रही है।
बोर्ड ने दिए प्रश्न पत्र, शिक्षक करवा रहे तैयारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र डाल रखे हैं। साथ ही स्कूलों में शिक्षक इन प्रश्न पत्रों को हल करने की अलग-अलग तकनीक अपना रहे हैं जिससे बच्चे आसानी से समझ सके।
इतने स्कूल डार्क जोन में
अजमेर संभाग- 14, भरतपुर संभाग- 27 बीकानेर संभाग- 6,चूरू-12, जयपुर संभाग- 14 जोधपुर-15, कोटा-24, पाली-7, उदयपुर-71

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts