About Us

Sponsor

जिला शिक्षा अधिकारी से खफा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षा मंत्री देवनानी बोले-पदोन्नति के मामले में सरकार ने रचा है इतिहास
शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत करके हमने इतिहास रच दिया है।
ऐसा राजस्थान में ना पहले कभी हुआ है और ना ही आगे होने की संभावना है। वे शुक्रवार को राजकीय उमावि छापोली में रमसा के तहत निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस साल मैरिट अभियान चलाया जा रहा है। 80 फीसदी से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों की अलग से तैयारियां करवाई जा रही है। राजस्थान में इस साल लाखों बच्चों का नामांकन बढ़ा है। देश के लगभग सभी राज्यों में सालाना चार-पांच लाख बच्चों का नामांकन कम हो रहा है लेकिन राजस्थान में नामांकन बढ़ा है। गुणवत्ता वाली शिक्षा के मामले में राजस्थान देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर का राज्य हो गया है। छापोली स्कूल में जिले में सर्वाधिक नामांकन वृद्धि पर खुशी प्रकट करते हुए उन्होंने ग्रामीणों, प्रिंसीपल स्टॉफ कार्मिकों को बधाई दी। भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने भी संबोधित किया। विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने प्रयास किया है कि सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों से भी ज्यादा गुणवत्ता वाली पढ़ाई होनी चाहिए। प्रिंसीपल कन्हैयालाल मीणा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रपालसिंह माध्यमिक शिक्षा, ओमप्रकाश मुदगल प्राशि रामूराम किलानियां डाईट, सरपंच ममता सैनी, चेयरमैन पुष्पा सैनी, बद्रीप्रसाद सैनी, ताराचंद सामोता, मदनसिंह शेखावत, एसडीओ आदि मौजूद थे।

स्कूलको मिला गणित विषय का आश्वासन

राजकीयउमावि छापोली में शुक्रवार को भवन का लोकार्पण करने आए शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने अगले सत्र से गणित विषय चालू करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल स्टॉफ को टारगेट भी दिया कि अगले सत्र में एक हजार बच्चों का नामांकन इस स्कूल में बढ़ना चाहिए। इस दौरान बीईईओ नाहरसिंह, अनिता चौधरी, कमला ओलखा, झाबरमल सैनी, शंकरलाल जांगिड़ मौजूद थे।

उदयपुरवाटी. राजकीय आदर्श उमावि छापोली के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करते शिक्षा मंत्री देवनानी, मुकेश दाधीच और विधायक शुभकरण चौधरी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts