राष्ट्र के विकास में शिक्षा की महत्ती भूमिका -सामान्य प्रशासन मंत्री - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 28 January 2017

राष्ट्र के विकास में शिक्षा की महत्ती भूमिका -सामान्य प्रशासन मंत्री

जयपुर, 27 जनवरी। सामान्य प्रशासन, मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि व्यक्ति और राष्ट्र के विकास में शिक्षा की महती भूमिका होती है और इसके मद्देनजर छात्रसंघ के समस्त पदाधिकारी छात्र हितों की रक्षा के साथ महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाऎं

श्री भडाना शुक्रवार को अलवर के बाबू शोभाराम महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रतिष्ठा और शैक्षणिक वातावरण में सभी विद्यार्थी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्रसंघ कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कहा कि ऎसा आदर्श स्थापित करके जाएें कि आने वाले छात्र भविष्य में मिसाल देवें। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ हम सबको अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है।
*उन्होंने विद्यार्थियाें से परिजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए समर्पण के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधायक श्री मामन सिंह यादव ने युवाओं से कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य युवाओं के पुरूषार्थ पर निर्भर रहता हैं इसलिए देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए युवा संकल्पबद्ध होकर अध्ययन करें। उन्हाेंने महाविद्यालय के पुस्तकालय और व्यायामशाला के लिए 2 लाख रुपये विधायक कोष से देने की घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.सी.खंडूरी ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।*
छात्रसंघ अध्यक्ष श्री हितेश गुर्जर ने अतिथियों के द्वारा मार्गदर्शन को जीवन में उतारने का विश्वास दिलाया और अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर पंचायतराज संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मूलचंद गुर्जर, नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री प्रेम पटेल, पार्षद श्रीमती अंजू देवी, श्री संजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
पंचायत शिविरो का निरीक्षण व जनसुनवाई की श्री हेमसिंह भडाना ने शुक्रवार को अलवर जिले की थानागाजी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसई जोगियान में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण व जनसुनवाई की।
सामान्य प्रशासन, मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने और आमजन से जुडी राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंच श्री श्याम सिंह तंवर द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों के लिए गर्म वस्त्रों के लिए दिए 11 हजार रुपये के चैक को आंगनबाडी संचालिका को प्रदान किया।
उन्हाेंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने शिविर में माइक्रो एटीएम मशीन का उपयोग कर पैसे निकाल कर निर्देश दिए कि ग्रामीणों को कैशलेस भुगतान का प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved