भास्करसंवाददाता | पाली स्कूली शिक्षा में पढ़ाने वाले व्याख्याताओं और शिक्षकों के लिए 7 दिन
में बच्चों को कितने घंटे पढ़ाना है और कितना समय देना है, यह निदेशक लेवल
पर तय कर दिया गया है। इसको लेकर निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
शिक्षकों के लिए समय सारणी को विभाग ने 6 हिस्सों में बांट दिया है। हर वर्ग के शिक्षक के लिए समय और घंटे तय किए गए है। इसी के अनुसार ही स्कूलों में पढ़ाई कराई जाएगी। परीक्षा के बाद पढ़ाने का काम स्कूलों में कराया जाएगा। नई समय सारणी के अनुसार पूर्व में भी इस तरह के आदेश जारी हुए थे, लेकिन उसकी पालना नहीं हो पाई थी। इसके बाद निदेशक बीएल स्वर्णकार ने दुबारा आदेश जारी कर डीईओ को कहा है कि इसकी पालना कराए और इसकी रिपोर्ट भेजे।
व्याख्याताका पद रिक्त हो तो वरिष्ठ अध्यापक पढ़ाएगा विषय
दूसरीओर निदेशक ने अपने आदेश में बताया है कि यदि किसी स्कूल में व्याख्याता का पद खाली है, तो उसके बजाय वरिष्ठ अध्यापक से विषय पढ़ाया जाए।
1.विषय व्याख्याता - कक्षा9से 12 तक पढ़ाने वाले व्याख्याताओं के लिए 33 घंटे प्रत्येक सप्ताह तय किए गए है।
2.वरिष्ठअध्यापक - कक्षा6से 10 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 36 घंटे प्रति सप्ताह तय किए गए है।
3.अध्यापकलेवल टू - कक्षा1से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 42 घंटे सप्ताह में तय किए गए है।
4.अध्यापकलेवल प्रथम - कक्षा1से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी 42 घंटे सप्ताह में तय किए गए है।
शिक्षकों के लिए समय सारणी को विभाग ने 6 हिस्सों में बांट दिया है। हर वर्ग के शिक्षक के लिए समय और घंटे तय किए गए है। इसी के अनुसार ही स्कूलों में पढ़ाई कराई जाएगी। परीक्षा के बाद पढ़ाने का काम स्कूलों में कराया जाएगा। नई समय सारणी के अनुसार पूर्व में भी इस तरह के आदेश जारी हुए थे, लेकिन उसकी पालना नहीं हो पाई थी। इसके बाद निदेशक बीएल स्वर्णकार ने दुबारा आदेश जारी कर डीईओ को कहा है कि इसकी पालना कराए और इसकी रिपोर्ट भेजे।
व्याख्याताका पद रिक्त हो तो वरिष्ठ अध्यापक पढ़ाएगा विषय
दूसरीओर निदेशक ने अपने आदेश में बताया है कि यदि किसी स्कूल में व्याख्याता का पद खाली है, तो उसके बजाय वरिष्ठ अध्यापक से विषय पढ़ाया जाए।
1.विषय व्याख्याता - कक्षा9से 12 तक पढ़ाने वाले व्याख्याताओं के लिए 33 घंटे प्रत्येक सप्ताह तय किए गए है।
2.वरिष्ठअध्यापक - कक्षा6से 10 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 36 घंटे प्रति सप्ताह तय किए गए है।
3.अध्यापकलेवल टू - कक्षा1से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 42 घंटे सप्ताह में तय किए गए है।
4.अध्यापकलेवल प्रथम - कक्षा1से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी 42 घंटे सप्ताह में तय किए गए है।