Advertisement

बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट देने वाले 422 ग्रेड सेकंड शिक्षकों को नोटिस

585 प्राइवेट स्कूलों का बनेगा वेबपोर्टल , दो स्कूलों का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शून्य
जिलेमें 2016-2017 में दो माध्यमिक स्कूलों का रिजल्ट शून्य फीसदी रहा। इनमें बोथियाबास गांव का राउमावि सुजानगढ़ का राजकीय वाल्मीकि उमावि स्कूल शामिल हैं। इन दोनों स्कूलों के संस्थाप्रधानों सभी ग्रेड सेकंड शिक्षकों से जवाब मांगा है।

8प्रधानाध्यापक 5 प्रधानाचार्य भी दायरे में
मा-उमास्कूलों की बागड़ोर संभालने वाले 5 प्रधानाचार्य 8 प्रधानाध्यापक को भी नोटिस मिलेंगे। इन स्कूलों का रिजल्ट क्रमश: 60 50 फीसदी से कम रहा है। माध्यमिक का 50 फीसदी उमा स्कूल का 60 फीसदी रिजल्ट रहना जरूरी है।

44व्याख्याताओं का रिजल्ट 8वीं-12वी में कम

आठवींपढ़ाने वाले 36 व्याख्याताओं 10व 12वीं पढ़ाने वाले 8 व्याख्याताओं का रिजल्ट भी 60 फीसदी से कम रहा है। इनके नाम डीईओ माध्यमिक ने निदेशालय को भिजवाए हैं। निदेशालय स्तर से इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

20 दिसंबर तक सूचना अपलोड नहीं करने वाली संस्थाओं की होगी मान्यता निरस्त

भास्करसंवाददाता | चूरू

जिलेके प्राइवेट स्कूलों का भी अलग से वेबपोर्टल बनेगा। इसके लिए विभाग ने 585 प्राइवेट स्कूल के संस्थाप्रधानों से स्कूल के समस्त डाटाबेस अपलोड करने को कहा है। समय पर सूचनाएं अपलोड नहीं करने वाले संस्थाओं की मान्यता निरस्त की जा सकती है।

एडीईओ (मा) सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि जिले में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कुल 585 स्कूल पंजीकृत हैं, जिनमें से 270 स्कूलों द्वारा स्कूल बेसिक प्रोफाइल, 259 स्कूलों द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी जानकारी, 252 स्कूलों का फीस संबंधी विवरण, 243 स्कूलों से स्टॉफ विवरण एवं 156 स्कूलों द्वारा विद्यार्थी विवरण वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही संपादित करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय है। डीईओ (मा) महावीरसिंह पूनिया ने कहा कि जिन स्कूलों ने डाटाबेस तैयार नहीं किया है, वे तत्काल तैयार कर भिजवाए। तय तिथि तक डाटाबेस अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ मान्यता नियम 1989 एवं 1993 के तहत मान्यता निरस्त संबंधी कार्यवाही के प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे।

बोर्डप्रलेख के लिए अब शपथ पत्र नहीं देना होगा

राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि लेने के लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता समाप्त कर दी है। अब सादे कागज पर ही शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर प्रतिलिपि प्रमाण पत्र जारी हो सकेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को नोटेरी सत्यापित 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होता था। अब इस बाध्यता को समाप्त कर दिया है।

भास्कर संवाददाता | चूरू

उपनिदेशक(मा) ने आठवीं-दसवीं बोर्ड में कम रिजल्ट पर 422 ग्रेड सेकंड शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा व्याख्याता, प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्यों को भी कम रिजल्ट रहने पर नोटिस जारी हुए हैं।

एडीईओ (मा) सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि आठवीं पढ़ाने वाले 399 ग्रेड सेकंड के शिक्षकों का रिजल्ट काफी कम रहा। इसी तरह दसवीं पढ़ाने वाले 23 शिक्षकों का परीक्षा परिणाम कम रहा है। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर व्यक्तिश: उपस्थित होकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर 16 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में 236 माध्यमिक 236 उमा स्तर के स्कूल हैं। अधिकािरयों के अनुसार, नोटिस के पीछे मकसद यह है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी परिणामों को लेकर गंभीर हों।

^आठवींदसवीं में कम रिजल्ट पर डीईओ कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार संबंधित ग्रेड सेकंड शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर 16 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। गायत्रीप्रजापति, उपनिदेशक, मा. 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts