Advertisement

उपनिदेशक 9.20 बजे पहुंचे स्कूल, संस्था प्रधान सहित एक भी शिक्षक नहीं मिला

माध्यमिकशिक्षा के उपनिदेशक भरत कुमार मेहता ने मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोमादड़ा का निरीक्षण किया। उपनिदेशक माध्यमिक स्कूल खुलने से पहले ही स्कूल पहुंच गए।
संस्था प्रधान को 40 मिनट लेट आने अन्य 5 शिक्षकों के स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। उपनिदेशक माध्यमिक मेहता को स्कूल खुलने से पहले ही अचानक स्कूल में देखकर संस्थाप्रधान सहित अन्य शिक्षक भी चौक गए। इस दौरान शिक्षकों के रजिस्टर से लेकर मिड-डे-मील सहित विद्यार्थियों के बारे में जानकारी ली। एक बारगी तो स्टॉफ को समय पर आता नहीं देखकर उपनिदेशक माध्यमिक ने संस्थाप्रधान को जमकर फटकार लगाते हुए भविष्य में स्कूल समय पर नहीं आने पर शेष|पेज13

विभागीयकार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया। इससे पहले भी उपनिदेशक कई स्कूलों में स्कूल खुलने के साथ ही पहुंच जाते है। वही स्कूल में नहीं पहुंचने पर शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनकी सैलेरी तक रोकने की कार्रवाई कर चुके है।

2घंटे तक स्कूल का किया निरीक्षण : राजकीयउपनिदेशक माध्यमिक भरत कुमार मेहता ने बोमादड़ा स्कूल में करीब 2 घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले। वही पोषाहार सहित कई अनियमितताएं भी मिली। वही उपनिदेशक ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से भी कई सवाल-जबाव किए। इस दौरान छोटी कक्षाओं का स्तर सही नहीं देख उपनिदेशक ने संस्था प्रधान को आढ़ हाथों लेते हुए शिक्षण व्यवस्था सुधारने की चेतावनी देते हुए फटकार लगाई।

जुलाईसे अब तक संस्थाप्रधान मि डिल स्कूल में भी नहीं गए : बोमादड़ास्कूल का निरीक्षण करने के बाद उपनिदेशक माध्यमिक ने रानी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थाप्रधान द्वारा जुलाई से लेकर अब तक मिडिल स्कूल में नहीं गए। इस पर उपनिदेशक ने रानी संस्थाप्रधान को भी नोटिस जारी कर दिया। गौरतलब है कि रानी में उच्च माध्यमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय अलग-अलग भवन में संचालित होते है। इसके बाद भी संस्थाप्रधान एक बार भी स्कूल में नहीं गए।

इधर, डीपीसी के बाद पदस्थापन को लेकर काउंसलिंग पूरी

उपनिदेशकमाध्यमिक द्वारा तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी डीपीसी के बाद टैगोर नगर में आयोजित काउंसलिंग शिविर का समापन हो गया। पहली बार आयोजित हुई ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से शिक्षकों को पदस्थापन दिया गया। 6 दिनों तक आयोजित हुई काउंसलिंग में सभी विषयों के शिक्षकों को पदस्थापन दिया गया। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts