Advertisement

डीपीसी से जिले को मिले 300 से अधिक वरिष्ठ अध्यापक

संभाग में नियमित डीपीसी एवं रिव्यू डीपीसी से चयनित विभिन्न विषयों के 985 वरिष्ठ अध्यापकों की काउंसलिंग का कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। पदोन्नति से भरतपुर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 300 से अधिक वरिष्ठ अध्यापक मिले हैं।
इनकी नियुक्ति से जिले के विद्यालयों में चल रही विषयाध्यापकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही आए दिन शिक्षकों की कमी के चलते ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली विद्यालयों में तालाबंदी पर भी विराम लगेगा। मंगलवार को विभाग ने काउंसलिंग कर 32 वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं तीन विशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद नियुक्ति दे दी। उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा बंशीधर गुर्जर ने बताया काउंसलिंग कर संभाग के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 985 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई है। इनमें से अंग्रेजी के 75, गणित के 49, सामाजिक विज्ञान के 116, सामान्य के 50, हिंदी के 333, विज्ञान के 103, संस्कृत के 220, उर्दू चार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक 32, विशेष शिक्षक संस्कृत के दो तथा विशेष शिक्षक सामाजिक विज्ञान के एक शिक्षक को नियुक्ति दी गई है। इनमें से तीन सौ से अधिक शिक्षक भरतपुर जिले को मिले हैं। इनकी नियुक्ति से विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल अच्छा बनेगा। जिसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts