Advertisement

शिक्षक ग्रेड सैकंड परीक्षा अब अप्रैल में ही संभव, 9 लाख अभ्यर्थी कर रहे इंतजार

अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 का आयोजन संभवतया अब अप्रैल 2017 में ही कर सकेगा। इस परीक्षा का प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। आयाेग अब इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों और वीक्षकों आदि के इंतजाम को लेकर कवायद में जुटने जा रहा है।
आयोग सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में स्कूल कॉलेज परीक्षाओं का सीजन शुरू हाेने वाला है। मार्च में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद स्कूलों की घरेलू परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। शेष| पेज 10 ऐसेमें मार्च तक तो इस परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है। आयोग अब इस परीक्षा को अप्रैल में ही आयोजित करने पर विचार कर रहा है। आयोग को इस मामले में सभी कलेक्टरों से परीक्षा केंद्रों से संबंधित रिपोर्ट मंगाएगा। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 अध्यापकों के 6468 पदों के लिए आयोजित होनी है।
इस परीक्षा के लिए 8 लाख 96 हजार 251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा अाठ विषयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होनी है। इसलिए खिसकी थी परीक्षा आगे आयोग सूत्रों के मुताबिक कुल 8 वर्किंग डे लगातार परीक्षा आयोजन के लिए चाहिए। नवंबर में आयोग को यह कार्य दिवस उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी का समय और मांग रहे थे। इसे देखते हुए ही इस परीक्षा तिथि को आगे खिसकाया गया था। जल्द ही कार्यक्रम बनाएंगे “शिक्षक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है। प्रदेश के सभी कलेक्टरों से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण तथा परीक्षकों वीक्षकों की उपलब्धता के बारे में रिपोर्ट मंगाई जाएगी। इसके बाद ही कोई तिथि तय की जा सकेगी।’ -डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts