Advertisement

RAS अधिकारियों के ज्ञान की फिर हुई परख, उच्च अधिकारियों ने की मॉनिटरिंग

भरतपुर. सरकारी योजनाओं तथा जिले की सामान्य जानकारी को लेकर एक बार फिर शनिवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की लिखित परीक्षा लेकर उनके ज्ञान को परखा गया। परीक्षा में 35 अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला प्रशासन की ओर से किए गए नवाचारों के तहत सरकारी योजनाओं तथा जिले की सामान्य जानकारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की लिखित परीक्षा की शुरुआत की गई है।


अब से पहले चार बार लिखित परीक्षा के जरिए योजनाओं तथा जिले की सामान्य जानकारी के मामले में अधिकारियों की समझ को परखा जा चुका है।


दोपहर में प्रशासनिक स्तर पर  रखी गई


बैठक के बीच में अधिकारियों की परीक्षा ली गई। 'आओ! देखें हम कितने जागरूक के नाम से ली गई इस परीक्षा में जिलेभर के 35 अधिकारियों ने भाग लिया है। इसमें 10 एसडीएम, 9 बीडीओ, 11 तहसीलदार तथा पांच नायब तहसीलदार शामिल थे। परीक्षा दोपहर में 2.30 बजे शुरू होकर 3.15 बजे खत्म हुई। इस में 100 अंक के 25 सवाल पूछे गए।  परीक्षा देने वालों में कई अधिकारी नए हैं।

रह गए आश्चर्यचकित


विभिन्न स्थानों से स्थानांतरण होकर हाल में जिले में विभिन्न पदों पर आए कई अधिकारी लिखित परीक्षा का नाम सुनकर ही आश्चर्य में पड़ गए। पहली बार इस परीक्षा में भाग लेने वाले कई अधिकारी योजनाओं तथा अन्य जानकारियां नहीं होने से वे परेशान भी रहे।

कई करते रहे ताकझांक

परीक्षा के दौरान प्रशासनिक स्तर पर पूरी स?ती रखी गई। परीक्षा में भाग लेेने वाले अधिकारियों को अपनी उत्तर पुस्तिका के अलावा इधर-उधर नहीं देखने के निर्देश दिए गए।


मौके पर बैठे उच्च अधिकारियों ने इसकी मॉनिटरिंग भी की। इसके बावजूद भी कुछ अधिकारी बगल में बैठे अधिकारियों की कॉपी देखने में मशगूल रहे। कुछ अधिकारी सवालों से असहज भी रहे।

मिला है सकारात्मक परिणाम

लिखित परीक्षा के स?बंध में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस परीक्षा का सकारात्मक परिणाम मिला है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के बाद अधिकारियों को योजनाओं तथा जिले की अन्य जानकारियां  बेहतर रूप से हुई है। जिससे विभिन्न योजनाओं आदि के जरिए लाभार्थी को लाभ देने में आसानी हुई है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts