Advertisement

Students के लिए खबर-स्टेट Talent Search एग्जाम 27 नवंबर को

अजमेर।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 27 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इस परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों को उच्च शिक्षा तक लगभग डेढ़ लाख रुपए की छात्रवृति मिलेगी।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, पब्लिक, नवोदय, कान्वेंट, निजी, सरकारी विद्यालयो में पढऩे वाले दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। दसवीं और बारहवीं परीक्षार्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग होगी।
एक सौ विद्यार्थियों को छात्रवृति
परीक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा में पढऩे वाले 50-50 विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 11 वीं और 12 तक 1250 रुपए प्रति माह और उसके बाद स्नातक और स्नात्तकोत्तर स्तर की शिक्षा तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी।
आवेदन की तिथियां घोषित
ऑनलाइन आवेदन सामान्य परीक्षा शुल्क सहित 26 सितंबर तक और विलंब शुल्क सहित आवेदन 3 अक्टूबर तक किया जा सकता है। सामान्य परीक्षार्थियों के लिए 200 रुपए परीक्षा शुल्क और 250 रुपए विलंब शुल्क तय किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल व दिव्यांग वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए और 140 रुपए तय किया गया है।
तीन सत्रों में होगी परीक्षा
छात्रवृति के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा एक ही दिन में लगातार तीन सत्रों तक आयोजित की जाएगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्र्किंग का प्रावधान नहीं है
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts