एक विज्ञापन जारी होता है सैकड़ो पद दिखाए जाते है , फॉर्म भरे जाते है ,परीक्षा आयोजन किया जाता है ,परिणाम आते है और फिर कोर्ट द्वारा रोक लगा दी जाती है । इस तरह का खेल अब राजस्थान में नया नहीं रहा । सरकार हर बार यह खेल खेलती रही है और अपनी जेब खूब भरती रही है ।
लेकिन विज्ञापन ,भर्ती ,परीक्षा और परिणाम के बीच एक अभ्यर्थी की परीक्षा तैयारी के लिए कितनी तपस्या करनी होती है उसे सरकार शायद समझ पाती । कितना पैसा और समय बर्बाद हो जाता है । कोचिँग सेंटर वाले भी इसमें चाँदी कूट लेते है । बर्बाद होता है तो केवल अभ्यर्थी और परेशान होते है उनके परिवार वाले जिनके अमूल्य वोटों से सरकार बनी है । खैर सरकार को कहाँ पड़ी है । उसके पास इन छोटी बातों पर ध्यान देने का समय नहीं है शायद परंतु अगर भर्ती प्रक्रिया के पहले ही इसमें आ रही तकनीकी बाधाओं का निवारण कर लिया जाए तो कम से कम किसी के सपनों की , समय की ,संपदा की बर्बादी होने से तो रोकी ही जा सकती है । एक भर्ती प्रक्रिया के रोक लग जाने पर अभ्यर्थी की मानसिक स्थिति पर कितना गहरा असर पड़ता है उसे तो वो ही अच्छी तरह समझ सकता है जो इस प्रक्रिया से गुजरा हो । अंततः यही कामना करता हूँ भविष्य में कोई भी भर्ती निकले कम से कम उस पर कोई रोक न लगे ।
मेरे विचारों को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत आभार व धन्यवाद आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है
जय हिंद जय भारत
लेकिन विज्ञापन ,भर्ती ,परीक्षा और परिणाम के बीच एक अभ्यर्थी की परीक्षा तैयारी के लिए कितनी तपस्या करनी होती है उसे सरकार शायद समझ पाती । कितना पैसा और समय बर्बाद हो जाता है । कोचिँग सेंटर वाले भी इसमें चाँदी कूट लेते है । बर्बाद होता है तो केवल अभ्यर्थी और परेशान होते है उनके परिवार वाले जिनके अमूल्य वोटों से सरकार बनी है । खैर सरकार को कहाँ पड़ी है । उसके पास इन छोटी बातों पर ध्यान देने का समय नहीं है शायद परंतु अगर भर्ती प्रक्रिया के पहले ही इसमें आ रही तकनीकी बाधाओं का निवारण कर लिया जाए तो कम से कम किसी के सपनों की , समय की ,संपदा की बर्बादी होने से तो रोकी ही जा सकती है । एक भर्ती प्रक्रिया के रोक लग जाने पर अभ्यर्थी की मानसिक स्थिति पर कितना गहरा असर पड़ता है उसे तो वो ही अच्छी तरह समझ सकता है जो इस प्रक्रिया से गुजरा हो । अंततः यही कामना करता हूँ भविष्य में कोई भी भर्ती निकले कम से कम उस पर कोई रोक न लगे ।
मेरे विचारों को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत आभार व धन्यवाद आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है
जय हिंद जय भारत
- REET News : रीट : 52 हजार पद खाली, 15 हजार पर भर्ती - किस जिले में कितने पद खाली
- REET Job News : पहले चरण में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती
- शाला दर्शन पोर्टल पर प्रधानाध्यापक की प्रविष्टि , परिवर्तन ,एक्जिट से सम्बंधित
- राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : जानें हर जिले में पदों की संख्या, 11 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रकिया
- Breaking News : रीट व टेट द्वारा होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी
- तृतीय श्रेणी अध्यापक सीढ़ी भर्ती 2016 के सम्बन्ध में शंकाओ का निवारण
- Breaking News : बड़ी खबर: बेरोजगारों को फिर लगा 'अदालती' झटका, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक
- रीट शिक्षक भर्ती 2015 पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक , राजस्थान सरकार को लगा बड़ा झटका
- 3rd Grade Teacher Bharti : बेरोजगार युवा आऐ विरोध में : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
- सोमवार से खुलेगा सरकारी नौकरी का पिटारा, 15000 टीचर्स की होगी भर्ती
No comments:
Post a Comment