Advertisement

शिक्षक लगाने की मांग को लेकर स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

जोधपुर। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में चल रहे प्रयोग के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहरी क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। शहर के रातानाडा क्षेत्र की सांसी बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से परेशान हो क्षेत्र के लोगों ने आज सुबह इसके मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ताला जड़ने के बाद लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंच समझाइश की।यह है मामला...

- सांसी बस्ती के लोगों का कहना है कि इस स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
- क्षेत्र के लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
- आज सुबह आक्रोशित लोगों ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।
- ताला जड़ने के बाद लोगों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बाद में विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच लोगों को इस स्कूल में पर्याप्त शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया।
- इसके बाद लोगों ने स्कूल के गेट पर लगा ताला खोला। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षा विभाग ने नया सत्र शुरू होने के बाद से कम शिक्षकों वाले स्कूलों में अन्य स्थान से शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया चल रही है।
- इस प्रक्रिया में रही खामियों की वजह से कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts