डूंगरपुर. ।राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में हंगामा हो गया। जिला मुख्यालय पर भोगीलाल पण्ड्या पब्लिक स्कूल में परीक्षार्थियों से परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न पत्र वापस ले लिए।
काफी देर तक परीक्षार्थियों को बुकलेट नहीं देने पर मामला बढ़ गया।करीब आधे घंटे तक चले घटनाक्रम में वीक्षकों एवं परीक्षार्थियों के मध्य बहस हुई। बाद में नियंत्रण कक्षसे मिले निर्देशों पर परीक्षार्थियों को वापस कक्ष में बैठाकर बुकलेट बांटी। परीक्षार्थियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी अभद्रता का आरोप लगाया।मामले के अनुसार परीक्षा समाप्ति के बाद केन्द्र में सभी कक्षों में ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्न बुकलेट भी ले ली गई। परीक्षार्थी बिना बुकलेट लिए ही बाहर निकले। अन्य केन्द्रों से आ रहे परीक्षार्थियों के हाथों में बुकलेट देख अभ्यर्थी वापस केन्द्र पहुंचे। बावजूद उन्हेंबुकलेट नहीं दी।इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। परीक्षार्थियों ने नियंत्रण कक्ष परसूचना दी। नियंत्रण कक्ष से मिले निर्देशों के बाद दोपहर सवा एक बजे उपस्थित परीक्षार्थियों को वापस रोलनम्बर के हिसाब से कक्षों में बैठाकरबुकलेट बांटी।निर्देशों की पालनाकेन्द्राधीक्षक मोहनसिंह बारोठ ने बताया कि परीक्षा आयोजन निर्देशावलीके बिन्दू संख्या 19 एवं 20 में उत्तर प्रत्रक एवं प्रश्नोत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लेने के निर्देश थे। हमने नियंत्रण कक्ष से भी मार्गदर्शन मांगा, तो नहीं देने के निर्देश दिए। बाद में कुछ देर बाद वापस कॉल आया कि बुकलेट बांट दो, तो बंटवा दी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
काफी देर तक परीक्षार्थियों को बुकलेट नहीं देने पर मामला बढ़ गया।करीब आधे घंटे तक चले घटनाक्रम में वीक्षकों एवं परीक्षार्थियों के मध्य बहस हुई। बाद में नियंत्रण कक्षसे मिले निर्देशों पर परीक्षार्थियों को वापस कक्ष में बैठाकर बुकलेट बांटी। परीक्षार्थियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी अभद्रता का आरोप लगाया।मामले के अनुसार परीक्षा समाप्ति के बाद केन्द्र में सभी कक्षों में ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्न बुकलेट भी ले ली गई। परीक्षार्थी बिना बुकलेट लिए ही बाहर निकले। अन्य केन्द्रों से आ रहे परीक्षार्थियों के हाथों में बुकलेट देख अभ्यर्थी वापस केन्द्र पहुंचे। बावजूद उन्हेंबुकलेट नहीं दी।इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। परीक्षार्थियों ने नियंत्रण कक्ष परसूचना दी। नियंत्रण कक्ष से मिले निर्देशों के बाद दोपहर सवा एक बजे उपस्थित परीक्षार्थियों को वापस रोलनम्बर के हिसाब से कक्षों में बैठाकरबुकलेट बांटी।निर्देशों की पालनाकेन्द्राधीक्षक मोहनसिंह बारोठ ने बताया कि परीक्षा आयोजन निर्देशावलीके बिन्दू संख्या 19 एवं 20 में उत्तर प्रत्रक एवं प्रश्नोत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लेने के निर्देश थे। हमने नियंत्रण कक्ष से भी मार्गदर्शन मांगा, तो नहीं देने के निर्देश दिए। बाद में कुछ देर बाद वापस कॉल आया कि बुकलेट बांट दो, तो बंटवा दी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
No comments:
Post a Comment