जोधपुर । प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की काउंसलिंग शुक्रवार से शास्त्रीनगर ए सेक्टर
स्थित राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक स्कूल में शुरू हुई। वहीं
काउंसलिंग में 6-7 हजार मानदेय पाने वाली पैरा टीचर को छोटे से कमरे में
ठूंसने का अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह
चम्पावत ने विरोध जताया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
चम्पावत ने डीईओ प्रभुलाल पंवार को महिला
शिक्षकों से धीरे बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों से तेज बात
करते हैं, इस स्थिति में महिला शिक्षक अपना विवेक खोकर इच्छित स्थान नहीं
भर पा रही हैं। चम्पावत ने विरोध दर्ज कराते हुए ये भी कहा कि आप शिक्षकों
को डराकर ना समझाएं। आप उनसे पशुओं की तरह व्यवहार कर नहीं समझा सकते। एेसे
व्यवहार से वे स्वतंत्र होकर निर्णय ले पाने में असमर्थ महसूस करती हैं।
चम्पावत ने अन्य समस्याएं गिनाते हुए कहा कि काउंसलिंग में कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती से एक महिला पैराटीचर को गलत जगह मिल गई। इसको विभाग की ओर से अब सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि पहले दिन 251 प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी और समस्त संविदाकर्मी की काउंसलिंग की गई।
चम्पावत ने अन्य समस्याएं गिनाते हुए कहा कि काउंसलिंग में कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती से एक महिला पैराटीचर को गलत जगह मिल गई। इसको विभाग की ओर से अब सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि पहले दिन 251 प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी और समस्त संविदाकर्मी की काउंसलिंग की गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC