About Us

Sponsor

सेटअप परिवर्तन में गड़बड़ी के विरोध में शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय पर जड़ा ताला

प्रांरभिकसे माध्यमिक में हुए सेटअप परिवर्तन में अनियमितताओं के विरोध में राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक के बाहर तीन घंटे तक धरना दिया। डीईअो प्रथम के गैरमौजूद होने पर शिक्षकों ने उनके कक्ष पर ताला जड़ दिया।
प्रदर्शन की सूचना पर डीईओ शिवजी गौड़ कार्यालय पहुंचे तो उन्हें आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्य दरवाजे पर घेर लिया। शिक्षकों ने डीईओ को कहा कि आपके कार्यालय की गलती की वजह से शिक्षकों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। संघ अध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि सेटअप परिवर्तन में विकलांग महिला, कैंसर पीड़ित, विधवा, एकल महिला को प्राथमिकता नहीं दी गई तथा टीएसपी नाॅन टीएसपी में स्कूलों का गलत आवंटन कर दिया गया। इस पर डीईओ गौड़ ने परिवेदना कमेटी अध्यक्ष उपनिदेशक माध्यमिक विष्णु पानेरी से फोन पर वार्ता की। इसमें पानेरी ने आश्वासन दिया कि मंगलवार तक सभी परिवेदनाओं का नियमानुसार निस्तारण कर दिया जाएगा।

उपनिदेशककार्यालय पर भी हुआ प्रदर्शन : राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत के नेतृत्व में सेटअप परिवर्तन में हुई गड़बडिय़ों के विरोध में उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। जिलामंत्री बसंतीलाल श्रीमाली ने बताया कि काउंसलिंग में लेवल-1 में आने वाले शिक्षकों को लेवल-2 में बताकर पदस्थापित कर दिया और कई शिक्षकों को लाभ देने के लिए वरियता सूची में चयन नहीं किया गया। इन कमियों को दूर करने के लिए डीडी को ज्ञापन सौंपा और उनमें सुधार की मांग की गई। शिक्षा उपनिदेशक ने ज्ञापन में प्रस्तुत मांग पत्र को मेल कर शिक्षा निदेशक से मार्गदर्शन मांगा तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकमल लोहार, पूर्व उपाध्यक्ष शंकर वया, प्रदेश सदस्य पुरुषोत्तम दवे मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts