About Us

Sponsor

1450 सरकारी स्कूलों पर लटकेगा ताला, धरे रह गए कायदे-कानून

जयपुर। सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए की गई तमाम कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं। शिक्षा विभाग प्रदेश के 1450 सरकारी स्कूलों को बन्द करने जा रहा है। विभाग ने ऐसे करीब 1450 स्कूलों को चिन्हित किया है जहां पर नामांकन 0 से लेकर 15 तक है।
मतलब साफ है कि जिन स्कूलों में नामांकन नहीं है उन स्कूलों को अब शिक्षा विभाग आगे नहीं चलायेगा। ऐसे स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज कर दिया जायेगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर अन्य सरकारी योजना में काम आ सकेगा। 1450 स्कूलों को तो नामांकन के चलते बन्द किया जा रहा है। इसके साथ ही 543 ऐसे स्कूल भी हैं जिनको क्रमोन्नत करने के चलते बन्द किया जायेगा। यानि कि जहां पर माध्यमिक के साथ ही वहीं उच्च माध्यमिक स्कूल भी कूछ ही दूरी में है।

नियम लगाए लेकिन फायदा कुछ नहीं

सरकारी स्कूलों में कैसे नामांकन बढ़ाया जाये इसे लेकर​शिक्षा विभाग ने कई नियम कायदे बनाये थे, लेकिन वो सभी नियम धरे के धरे रह गये और सरकारी स्कूलों में नामांकन वहीं का वहीं रह गया। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों के लिए भी प्रमोशन से लेकर ट्रांसफर में फायदे तक राज्य सरकार की तरफ से दिये गये थे। लेकिन लगता है कि लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts