About Us

Sponsor

फ़र्स्ट ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ST की कटऑफ General से 90% कम।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक स्कूल शिक्षा गणित विषय का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। घोषित परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों की कटऑफ 248.81 रही है, जबकि एसटी की कट ऑफ करीब 90 नंबर कम 155.35 ही रही। एससी की कटऑफ भी सामान्य से करीब 80 नंबर कम रही। 

आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के मुताबिक प्राध्यापक गणित (छात्र संस्थाएं) (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2015 के अन्तर्गत अनिवार्य विषय सामान्य ज्ञान की परीक्षा 17 जलाई 2016 को एवं गणित विषय की परीक्षा 23 जुलाई 2016 को आयोजित की गई।  अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की गई है। यह सूची पूर्णतया अस्थाई अनंतिम हैं। चयनित सूची के अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच नहीं की गई है।

मुख्य सूची मे सम्मिलित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में 19 सितंबर 2016 तक आवश्यक रुप से भेज सकेंगे। विस्तृत आवेदन प्राप्त होने के पश्चात इनकी पात्रता की जांच की जाएगी।  इसके बाद स्पष्ट पाए गए पात्र अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे। आयोग की ओर से गणित के 276 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई थी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts