About Us

Sponsor

संस्कृत में 42 फीसदी ने दी परीक्षा, RPSC

अजमेर|राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही कॉलेज लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2014 के तहत बुधवार को हुई संस्कृत विषय की परीक्षा में 42.24 फीसदी अभ्यर्थी बैठे। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

आयोग उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ के अनुसार आयोग द्वारा व्याख्याता(कॉलेज शिक्षा)प्रतियोगी परीक्षा,2014 के लिए सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे से दो सत्रों में जयपुर जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा अॉनलाइन आयोजित की गई। संस्कृत की परीक्षा के लिए कुल 7143 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से पहली पारी में 3160 परीक्षा देने पहुंचे। 3983 अनुपस्थित रहे। कुल 44.24 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। दूसरी पारी में 3160 परीक्षा देने पहुंचे। 3983 अनुपस्थित रहे। कुल 44.24 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
आजये पेपर होंगे:राठौड़के मुताबिक बुधवार को कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 2014 में रसायन शास्त्र और गणित विषयों की परीक्षाएं होंगी। इन विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा भी दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts