Advertisement

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए बदले भर्ती प्रावधान: शिक्षक संघ

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक की अनिवार्यता लागू करने की मांग की जा रही है।

कुछ शिक्षक संघों का मानना है कि आरपीएससी की ओर से व्याख्याता भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम अंक अनिवार्यता निर्धारित नहीं करने से वर्ष 2013 में हुई व्याख्याता भर्ती में दर्जनभर विषयों में 25 फीसदी से कम कटऑफ अंक वाले परीक्षार्थी भी चयनित हुए हैं।
राजस्थान विशेष शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा का कहना है कि एक ओर सरकारी स्तर पर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जाती है लेकिन स्कूल व्याख्याता भर्ती में स्नातकोत्तर बीएड योग्यताधारी सभी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए पात्र मान लिया गया है।
जबकि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रीट परीक्षा न्यूनतम 60  फीसदी अंक अर्जित करने की बाध्यता रखी गई है। एेसे में स्कूल व्याख्याता भर्ती प्रक्रिया में भी पात्रता के लिए न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता होनी चाहिए।
संघ का कहना है कि आरपीएससी ने कनिष्ठ विधि अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रोग्रामर, सहायक करापाल जैसे अराजपत्रित पदों के लिए सभी संवर्गों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्र्तीणांक 40 फीसदी रखे। जबकि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में एेसा नहीं किया जा रहा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts