शिक्षकों ने छात्र बनकर दी परीक्षा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 29 February 2016

शिक्षकों ने छात्र बनकर दी परीक्षा

भीलवाड़ा।शिक्षाविभाग के कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि लेने के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा लेना क्या अनिवार्य किया, कई शिक्षक छात्र बन गए। रविवार को जिले में संपन्न आरकेसीएल की आरएस-सीआईटी परीक्षा में आधे से अधिक ऐसे परीक्षार्थी थे, जो सरकारी सेवा में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित परीक्षा में जिलेभर में 16 केंद्रों पर 5,950 परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें से 283 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 5,567 रही। परीक्षा समन्वयक जगदीश प्रसाद जाट के साथ विश्वविद्यालय के मुख्य समन्वयक एनएल चांडक डीईओ सुभाष शर्मा ने सुभाषनगर, गुलमंडी बापूनगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

सबसे अधिक परीक्षार्थी प्रतापनगर में
सबसे अधिक 562 परीक्षार्थियों ने प्रतापनगर स्कूल में परीक्षा दी। यहां 600 परीक्षार्थी थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में 556, गुलमंडी में 308, सुभाषनगर स्कूल में 326, लेबर कॉलोनी स्कूल में 230, सेमुमा गर्ल्स स्कूल में 494, बापूनगर बालिका स्कूल में 168, आसींद में 320, मांडलगढ़ उमावि में 177, बालिका मांडलगढ़ में 142, शाहपुरा उमावि में 523, बालिका शाहपुरा में 174, मांडल स्कूल में 510, हुरड़ा में 373, जहाजपुर में 408 तथा गंगापुर स्कूल में 296 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

ऐनवक्त पर रही परेशानी
नियमानुसार, प्रवेश सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक ही था लेकिन कई लेट हो गए। इन्हें काफी गुहार लगाने पर प्रवेश की इजाजत दी गई। कई परीक्षार्थी अपने साथ मूल पहचान-पत्र लाना ही भूल गए। जिसे बाद में फोन करके अपने घर से मंगवाए।
न उम्र बाधा बनी न नि:शक्तता
शिक्षकों को वेतनवृद्धि के लिए कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य कर देने के कारण इस बार अधिकांश परीक्षार्थी उम्रदराज शिक्षक भी थे। परीक्षा देने में उम्र बाधा बनी पद या नि:शक्तता। 58 साल की मुन्नीदेवी बंसल ने गुलमंडी बालिका स्कूल में परीक्षा दी।
52 वर्षीय शिक्षक माधवलाल जाट ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार परीक्षा दी है। नेत्रहीन शिक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ आकर परीक्षा दी। उनकी उम्र भी 46 साल के करीब है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सुभाषनगर के प्रिंसिपल महेशकुमार व्यास ने भी परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved