About Us

Sponsor

वेतन विसंगति को लेकर वरिष्ठ शिक्षकों में असंतोष

बांसवाड़ा। करीबतीन साल से वेतन विसंगति को लेकर संघर्षरत राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।


प्रांतव्यापी आह्वान पर जिलाध्यक्ष गोविंद पाटीदार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सरकार द्वारा इसे लेकर बनाई मंत्री मंडलीय उपसमिति महज मुद्दे को रोककर बैठकों में उलझाए हुए हैं। शिक्षा विभाग भी विसंगति स्वीकार कर चुका है, सुधार के लिए दो पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग को भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे वरिष्ठ शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रवक्ता आशीष उपाध्याय, प्रितेश अधिकारी, लक्ष्मण मईड़ा, हेमंत यादव, सुरेश बुनकर, लीना सोतानी, रीना पाटीदार, मीनाक्षी रोत, जोधसिंह, हेमेंद्र जोशी, दिनेशचंद्र गरासिया भी शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts