अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक ग्रेड थर्ड भर्ती 2006 में तय समय सीमा पर विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों व कोर्ट आदेश को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। इस संबंध में सोमवार को अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग सचिव को ज्ञापन सौंप कर पुन: विस्तृत आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह किया है।
आयोग सूत्रों के मुताबिक पूर्व में आयोग द्वारा शिक्षक ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा 2006 का संशोधित परिणाम कोर्ट के आदेश पर जारी किया था। महिला आरक्षण को लेकर यह आदेश आयोग को मिला था। इसमें 661 पदों के लिए आयोग ने तय समय सीमा में विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने के निर्देश अभ्यर्थियों काे दिए थे, लेकिन कई अभ्यर्थी तय समय सीमा में विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं करा पाए और वंचित रह गए। आयोग ने विस्तृत आवेदन पत्र लेने से मना कर दिया। बाद में यह अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। शिक्षक कल्याण परिषद कोटा के आनंदीलाल, चंद्रप्रकाश, बृजमोहन समेत विभिन्न अभ्यर्थियों के मुताबिक अब कोर्ट ने आयोग को पुन: इन अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र जमा करने के लिए कहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट की जयपुर व जोधपुर बेंच के फैसले आयोग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मामले में देरी से अभ्यर्थी परेशान हैं।
सरकार का अभिमत मांगा है
शिक्षक भर्ती ग्रेड थर्ड के अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश लेकर आए थे। आयोग द्वारा पूर्व में विस्तृत आवेदन पत्र भराए जा चुके हैं। अब यह कोर्ट के नए आदेश आए हैं। नियुक्ति देने का कार्य सरकार का है। इसे देखते हुए सरकार से इस संबंध मेंं अभिमत मांगा गया है। यदि सरकार कोई कार्रवाई के आदेश देती है, उस पर आयोग कार्रवाई करेगा।
-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC