जोधपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश में स्कूली खेलों के विकास के लिए स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एक कदम बढ़ाया है। अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 105 विद्यार्थियों पर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति होगी। पूर्व में उच्च प्राथमिक स्तर तक 120 विद्यार्थी संख्या होने पर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाती थी। राज्य सरकार की ओर से 2016-17 में जब स्टाफि ंग पैटर्न किया गया था, तब 120 छात्र संख्या उच्च प्राथमिक स्तर तक होने पर एक शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत किया था। 5 साल बाद राज्य सरकार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में स्टाफि ंग कर 105 छात्र संख्या होने पर शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत कर रही है।---
कुछ हद तक कमी पूरी होगी
राज्य सरकार की ओर से प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2232 तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद स्वीकृत करने से उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुछ हद तक शारीरिक शिक्षकों की कमी पूरी होगी राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से 5 हजार पद स्वीकृत करने की मांग की जा रही थी, जिसमें से 2232 पद स्वीकृत करने पर कुछ राहत मिलेगी । कोरोना काल के बाद राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ेंगे। नई भर्ती शुरू होगी, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्कूलों में खेलों व खिलाडिय़ों का विकास होगा।
----
माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी स्टाफिंग पैटर्न शुरू करने की मांग
राजकीय माध्यमिक व उच्च विद्यालय में पिछले 3 वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या में भारी इजाफ ा हुआ है। शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि अगर माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी स्टाफि ंग पैटर्न शुरू किया जाता है तो द्वितीय व प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद बढ़ेंगे, इससे वर्षों से पदोन्नति का इंतजार में बैठे तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों को पदोन्न्ति के अवसर मिलेंगे
----
प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 105 की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक लगाया जाए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्टाफि ंग शुरू की जाए ताकि प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ेंगे।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ
No comments:
Post a Comment