जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) के करीब 12 हजार कर्मचारियों के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है. इन कर्मचारियों को इनका सालों पुराना पैसा अब मिलने वाला है. इसे लेकर रोडवेज प्रबंधन ने आदेश जारी
कर दिए है. अभी तक यह रकम कर्मचारियों को इनके रिटायरमेंट के समय मिलती थी, लेकिन अब नौकरी में रहते हुए ही इन कर्मचारियों को इस रकम का भुगतान हो जाएगा. दरसअल, रोडवेज कर्मचारियों का पिछले कई सालों से 5वें और 6वें वेतन आयोग का एरियर बकाया चल रहा था. कर्मचारियों को अगले सप्ताह भुगतान शुरू भी हो जाएगा.रोडवेज में साल 1998 में 5वां वेतन आयोग और साल 2006 में 6वां वेतन आयोग लागू हुआ था. इसका नगद भुगतान लागू होने की तारीख से करीब एक से डेढ़ साल बाद शुरू हुआ था. ऐसे में इस अंतर का पैसा रोडवेज कर्मचारियों को एरियर के रूप में मिलेगा. पांचवें वेतनमान के लगभग 4000 कर्मचारियों को 3 करोड़ का एरियर और छठें वेतनमान के लगभग 8000 कर्मचारियों को लगभग 40 करोड़ के बकाया एरियर का भुगतान किया जाएगा. अभी तक रोडवेज प्रबन्धन द्वारा पाचवें व छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान कर्मचारी के सेवानिवृति के समय करने के आदेश जारी किए हुए थे, जो अब बदल दिए गए हैं.
आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की थी मांग
आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिऐशन द्वारा सीएमडी संदीप वर्मा से रोडवेजकर्मियों के बकाया पांचवें और छठें वेतनमान के एरियर का भुगतान के लिए निवेदन किया गया था. इस पर सीएमडी रोडवेज द्वारा भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए. इसके लिए आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिऐशन द्वारा सीएमडी रोडवेज का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.
No comments:
Post a Comment